उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. आए दिन वीआईपी गेस्ट भी भगवान महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी आस्था के साथ आते हैं. इसी सिलसिले में भाजपा नेता और हैदराबाद से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली माधवी लता शनिवार रात को उज्जैन पहुंचीं. वह भगवान महाकाल की शयन आरती में शामिल हुईं और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
बाबा के दर्शन कर मिली नई ऊर्जा
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद की बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी रही माधवी लता शनिवार रात को उज्जैन पहुंची. अंजू श्री होटल में रुकने के बाद वह भगवान महाकाल की रात के समय होने वाली शयन आरती में सम्मिलित हुई. नंदी हाल में बैठकर माधवी लता ने भगवान महाकाल की शयन आरती देखी औऱ इसके बाद गर्भ गृह की चौखट से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. मीडियो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई हूं. शयन आरती के वक्त मेरे अंदर एक नई ऊर्जा आई है, जिसका इस्तेमाल देश को उज्जवल बनाने में करूंगी.
हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी थीं माधवी लता
बता दें कि माधवी लता हैदराबाद से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के सामने बीजेपी ने माधवी लता को उतारा था. उस दौरान माधवी लता सोशल मीडिया और टीवी पर खूब छाई रहीं. चुनाव के दौरान माधवी लता के वीडियो चर्चाओं का विषय बना हुए थे. लेकिन वह लोकसभा चुनाव में ओवैसी के सामने हार गई थीं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.