जयपुर में एक पत्नी के घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। वह बेटी को भी अपने साथ ले गई। इसके बाद पति को कॉल कर बोली- दिल्ली आ गई, मुझे ढूंढना मत। बजाज नगर थाने में पीड़ित ने पत्नी-बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
हेड कॉन्स्टेबल रामवीर ने बताया- दुर्गापुरा बजाज नगर निवासी युवक ने अपनी पत्नी-बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। 21 जून को वह सुबह अपने काम पर गया था। दोपहर करीब 1 बजे वापस घर आने पर पत्नी और बेटी गायब मिले। मोबाइल स्विच ऑफ आने पर पत्नी-बेटी की आस-पास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की। काफी ढूंढने के बाद भी दोनों का पता नहीं लगा।
करीब 2-3 घंटे के बाद अननॉन मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल उठाने पर पत्नी से दो मिनट बात हुई। पत्नी बोली- मैं दिल्ली आ गई। मुझे ढूंढना मत। इतना कहकर कॉल काट दिया। बार-बार प्रयास करने पर मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। बजाज नगर थाने पहुंचकर शनिवार शाम पीड़ित ने पत्नी-बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर गुमशुदा मां-बेटी की तलाश कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.