18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को दिल्ली में शुरू हो चुका है। देश के अन्य सांसदों के साथ ही राजस्थान के 25 सांसद शपथ ले रहे हैं। इसमें 14 भाजपा और 11 इंडिया गठबंधन (8 कांग्रेस+1 आरएलपी+1सीपीएम+1बीएपी) के सांसद हैं। कैबिनेट मंत्री बनाए गए अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव, जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शपथ ले ली है। संसद में आज और कल नए सांसद शपथ लेंगे।
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने संसद भवन की सीढ़ियों को पहले नमन किया। इसके बाद भवन में प्रवेश किया। उनके हाथ में 'भारत का संविधान' किताब थी। सीकर सांसद अमराराम अपने सरकारी आवास से ट्रैक्टर चलाते हुए संसद के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा- मोदीजी ने किसान आंदोलन के समय कहा था कि ट्रैक्टर दिल्ली नहीं आ सकते। मैं इसी ट्रैक्टर पर बैठकर संसद जा रहा हूं।
सीढ़ियों को नमन कर संसद भवन में प्रवेश किया
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल 'भारत का संविधान' किताब हाथ में लिए लोकसभा पहुंचे। लोकसभा की सीढ़ियों को नमन कर संसद भवन में प्रवेश किया। आज सदन में लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.