जयपुर में विदेशी महिलाओं को छूकर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने और अभद्र भाषा बोलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इसी मामले में 2 महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया था। दरअसल, 23 जून को आरोप की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी विनोद मीणा (18) पुत्र बद्रीनारायण मीणा इसी तरह से महिला पर्यटकों को अश्लील तरीके से छूकर परेशान करता है। पर्यटकों को खुद की निर्धारित दुकानों पर से सामान खरीदने का दबाव डालता है। पुलिस ने छेड़छाड़ और IT एक्ट के साथ ही राजस्थान पर्यटन व्यवसाय एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है।
SHO (आमेर) अंतिम शर्मा ने बताया- मामले में जमवारामगढ़ के भावपुरा गांव में रहने वाले आरोपी विनोद मीणा को अरेस्ट किया गया है। 11 अप्रैल को आरोपी विनोद मीणा ने आमेर घूमने आई विदेशी महिला पर्यटकों का सेल्फी वीडियो बनाया था। वीडियो में युवक ने विदेश महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। वीडियो इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डाल दिया था।
पुलिस ने स्टूडेंट होने के कारण छोड़ दिया था
एसएचओ ने बताया- वीडियो के बारे में 6 मई को पुलिस को पता चला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी विनोद मीणा को पकड़ा। उसने माफी मांगने के बाद अपने अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिया था। पुलिस ने 12वीं क्लास का स्टूडेंट होने के कारण उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया था।
दोबारा वायरल हुआ तो किया राउंडअप
एसएचओ अंतिम शर्मा ने बताया- 23 जून को दो महीने पुराना वीडियो दोबारा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो के दोबारा वायरल होने पर आमेर थाने के SI बन्ने सिंह की ओर से रविवार रात FIR दर्ज की गई। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई कर आरोपी विनोद मीणा को राउंडअप किया।
पुलिस ने बताया- आरोपी युवक के मोबाइल को चैक करने पर विदेशी महिलाओं से अभद्रता वाला वीडियो नहीं मिला। माना जा रहा है कि किसी अन्य व्यक्ति के पास यह वीडियो था, जिसे उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। आरोपी विनोद मीणा को अरेस्ट कर पूछताछ की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.