राजस्थान में पांच विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे। इनमें से दो विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन करने वाली आरएलपी और बीएपी के विधायक थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने पांचों सीटों पर उप चुनाव संबंधी गतिविधियों को लेकर कमेटियों का गठन कर दिया है।
जिन तीन सीटों पर कांग्रेस के विधायक थे। वहां मौजूदा सांसद को कमेटी में शामिल किया गया है। इसके अलावा जिन दो सीटों पर आरएलपी और बीएपी के विधायक थे। वहां भी कांग्रेस ने कमेटी का गठन करके अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं।
दरअसल, खींवसर विधानसभा से हनुमान बेनीवाल और चौरासी विधानसभा से राजकुमार रोत विधायक थे। इनके सांसद बनने के बाद यह सीटें खाली हो गई है।
इन सीटों पर मौजूदा सांसद को कमेटी मे किया शामिल
विधानसभा चुनावों में यह तीनों सीटें कांग्रेस ने जीती थीं। इन तीनों सीटों पर जीते विधायक अब सांसद बन गए हैं। कांग्रेस ने मौजूदा सांसद को कमेटी में शामिल करके उन्हीं पर इन सीटों को फिर से जिताने का दारोमदार सौंप दिया हैं।
खींवसर और चौरासी के लिए भी बनाई कमेटी
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने नागौर और बांसवाड़ा सीट गठबंधन में छोड़ दी थी। नागौर में कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और बांसवाड़ा में भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) से गठबंधन किया था।
हनुमान बेनीवाल अकेले चुनाव लड़ने का कर चुके हैं ऐलान
खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में आरएलपी पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। आरएलपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल पहले ही साफ कर चुके हैं कि खींवसर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में आरएलपी पार्टी का प्रत्याशी खड़ा होगा। हनुमान बेनीवाल ने साफ कर दिया है कि उनका गठबंधन केंद्र में हैं। राज्य में कोई गठबंधन नहीं हैं। अब कांग्रेस ने भी खींवसर उप चुनाव के लिए कमेटी बना दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.