नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए पहले सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर पिछले 15 दिनों की बड़ी घटनाओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पिछले 15 दिनों की बड़ी घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा,'INDIA का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पिछले 15 दिनों की बड़ी घटनाओं के बारे में बताया...
NDA के पहले 15 दिन!
1. भीषण ट्रेन दुर्घटना
2. कश्मीर में आतंकवादी हमले
3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
4. NEET घोटाला
5. NEET PG निरस्त
6. UGC NET का पेपर लीक
7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
8. आग से धधकते जंगल
9. जल संकट
10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें
राहुल ने लिखा, मानसिक रूप से बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है... और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे. 'INDIA का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा.'
बता दें कि, आज संसद सत्र शुरू होने से पहले मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1975 में लगाए गए आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया.सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एक बार फिर आपातकाल को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया. इमरजेंसी को लेकर की गई मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि वे आपातकाल पर बात करके कब तक शासन करना चाहते हैं?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.