रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग में हुई मॉब लीचिंग केस में पुलिस ने 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को कोतवाली थाने का घेराव कर दिया. शाम 4:00 बजे से लेकर रात 12:00 तक कोतवाली थाने के सामने हंगामा चलता रहा. देर रात प्रदर्शनकारियों की 3 मांगों को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात हुई. पुलिस से मौखिक आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन खत्म किया गया.
बजरंग दल ने दिया पुलिस को दिया अल्टीमेटम : जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल और पुलिस अधिकारियों के बीच तीन बिंदुओं पर बात हुई. जिसमें पहला प्रदेश में गौ तस्करी बंद होना चाहिए, दूसरा जिन पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को मॉब लीचिंग का नाम दिया था, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए और तीसरी मांग आरोपियों की गिरफ्तारी जिन धाराओं के तहत की गई है, उसकी जांच की जानी चाहिए.
"3 बिन्दुओं पर मौखिक रूप से पुलिस अधिकारियों से बात हुई है, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म किया गया. साथ ही बजरंग दल ने पुलिस को 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अगर इन मांगों पर यदि 3 दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर आंदोलन किया जाएगा." - रवि वाधवानी, जिला संयोजक बजरंग दल
गिरफ्तारी देने पहुंचे थे बजरंग दल के कार्यकर्ता : राजधानी रायपुर में शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक राजधानी के कोतवाली थाने के बाहर जमकर हंगामा हुआ. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और साधु संत हजारों की तादाद में कोतवाली थाने में पहुंचे. वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट से राजीव लोचन महाराज सर्वेश्वर दास महाराज और आचार्य वेद प्रकाश समेत हजारों की तादाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों के इस आंदोलन और सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस ने शहर के 4 एडिशनल एसपी, 10 सीएसपी और डीएसपी सहित लगभग 20 थाने के थाना प्रभारी को भी तैनात किया गया था. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.
अब तक 4 लोगों की हुई है गिरफ्तारी : मॉब लीचिंग मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को 25 जून की रात को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी महासमुंद के निवासी हैं, जिसमें नवीन सिंह ठाकुर और मयंक शर्मा है. नवीन ड्राइवर और मयंक ट्रांसपोर्टर हैं. इससे पहले 22 और 23 जून को दुर्ग से हर्ष मिश्रा और भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता राजा अग्रवाल को पुलिस ने पकड़ा था. आरोपी राजा महासमुंद के भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रचार प्रसार प्रमुख था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.