NEET पेपर लीक मामले में CBI बिहार, झारखंड और गुजरात समेत 6 राज्यों में जांच कर रही है। झारखंड के हजारीबाग से NEET पेपर लीक का कनेक्शन सामने आया है। वहीं, CBI ने गुजरात के गोधरा में भी जांच शुरू कर दी है।
CBI को शक है कि अब तक पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, वे महज कॉन्ट्रैक्टर हैं जबकि पेपर लीक का मास्टरमाइंड कोई और है। CBI के मुताबिक अब तक हुई गिरफ्तारियों का आपस में कनेक्शन हो सकता है।
26 जून को CBI ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक और कूरियर स्टाफ से पूछताछ के बाद हिरासत में लिया था। इन्हें गुरुवार को पटना लाया जा सकता है। वहीं, CBI ने हजारीबाग में ओएसिस स्कूल से क्वेश्चन पेपर के पैकिंग बॉक्स, काटे गए ताले, क्वेश्चन पेपर का पैकेट और CCTV फुटेज बरामद किया है।
गुजरात में CBI ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चीटिंग और षड्यंत्र में मामला दर्ज किया है। गुजरात पुलिस ने मामले में स्कूल प्रिंसिपल और टीचर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हजारीबाग में बैंक ले जाते समय टूटी क्वेश्चन पेपर की चेन ऑफ कस्टडी
बिहार EOU की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के हजारीबाग में क्वेश्चन पेपर के बॉक्स के रखरखाव और रिसीविंग में लापरवाही हुई है। क्वेश्चन पेपर्स को 3 मई को NTA ने अपने अधिकारी की मौजूदगी में दिल्ली से रांची फ्लाइट के जरिए भेजा। रांची एयरपोर्ट पर NTA कर्मचारी ने क्वेश्चन पेपर्स वाले बॉक्स को कूरियर कंपनी को सौंपा। यहां से कंपनी के ट्रक में इन बॉक्सों को कूरियर ऑफिस ले जाया गया।
ट्रक से उतारे गए इन बॉक्सों को कंपनी के ऑफिस के बाहर ही रखा छोड़ा गया था। इसके बाद ई-रिक्शा के जरिए इन क्वेश्चन पेपर्स वाले बॉक्स को SBI की ब्रांच भेजा गया। इस दौरान बॉक्स की सुरक्षा के लिए किसी को भेजा भी नहीं गया था। अब अंदेशा यह है कि कुरियर कंपनी के ऑफिस से बैंक के रास्ते में इन बॉक्स के साथ छेड़छाड़ की गई।
बिहार EOU की जांच की रिपोर्ट के मुताबिक, पेपर लीक कराने में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, ऑब्जर्वर और सेंटर इनचार्ज की भूमिका हो सकती है। क्योंकि स्कूल में जब क्वेश्चन पेपर्स वाले बॉक्स पहुंचे तो वे ऑटोमैटिकली ओपन नहीं हुए और जिस बैग में बॉक्स था, वो भी नीचे से फटा हुआ था।
इसके बाद बॉक्स को खोलने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया और क्वेश्चन पेपर्स लीक कर दिया गए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.