Download App Now Register Now

NSUI कार्यकर्ता NTA दफ्तर में घुसे:​​​​​​​ ऑफिस में अंदर से ताला लगाया; संसद का घेराव करने पहुंची यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज

NEET पेपर लीक के विरोध में NSUI कार्यकर्ता NTA के दफ्तर में घुस गए हैं। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए NTA के गेट पर अंदर से ताला लगा दिया।

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने दैनिक भास्कर से कहा, 'हम करीब 200 स्टूडेंट्स NTA के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने गये थे, हमने ऑफिस में अंदर घुसकर ऑफिस में ताला लगा दिया। जो काम सरकार को करना चाहिए था, वो हमने कर दिया। अब हम देश के अलग अलग शहरों में यही करेंगे।'

इससे पहले संसद का घेराव करने पहुंची इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर रोकने की कोशिश की। पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को खदेड़ दिया।

प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा, 'मोदी ने कहा था देश को लुटने नहीं दूंगा और पूरे देश में लूटने का काम हो रहा है। देश में NEET रीएग्जाम कब होगा और न्याय कब मिलेगा।'

झारखंड से मिला पेपर लीक का कनेक्‍शन

NEET पेपर लीक मामले में CBI बिहार, झारखंड और गुजरात समेत 6 राज्यों में जांच कर रही है। झारखंड के हजारीबाग से NEET पेपर लीक का कनेक्शन सामने आया है। वहीं, CBI ने गुजरात के गोधरा में भी जांच शुरू कर दी है।

CBI को शक है कि अब तक पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, वे महज कॉन्ट्रैक्टर हैं जबकि पेपर लीक का मास्टरमाइंड कोई और है। CBI के मुताबिक अब तक हुई गिरफ्तारियों का आपस में कनेक्शन हो सकता है।

DMK सांसद कनिमोझी - अब यह सिद्ध हो गया है कि NEET एक निष्पक्ष परीक्षा नहीं है

गुरुवार, 27 जून को NEET विवाद पर, DMK सांसद कनिमोझी ने कहा, "तमिलनाडु लगातार कह रहा है कि हमें NEET नहीं चाहिए। अब यह सिद्ध हो गया है कि NEET एक निष्पक्ष परीक्षा नहीं है और इसके चलते छात्रों बहुत नुकशान हो रहा है। हम चाहते हैं कि NEET को समाप्त कर दिया जाए।

इससे पहले तमिलनाडु विधानसभा में राज्य से NEET को समाप्त करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है और यह अभी भी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए लंबित है।

SC ने NEET में OMR शीट, स्कोरकार्ड में मार्क्स मिसमैच होने पर NTA से जवाब मांगा

गुरुवार 27 जून को सुप्रीम कोर्ट में NEET UG मामले में OMR शीट और स्कोर मिसमैच होने लेकर सुनवाई हुई। ये याचिका Xylem Learning App ने दायर की थी।इस याचिका में NEET-UG 2024 एग्जाम के लिए इस्तेमाल की गई OMR शीट पर अंकों के "इन्कन्सिस्टेन्ट (inconsistent)" कैलकुलेशन का दावा किया गया था।

याचिकाकर्ता ने कहा कि 2 से 5 कैंडिडेट्स की OMR शीट को आंसर की से मिलाने पर जो स्कोर है वो स्कोर कार्ड से अलग है। ऐसे में OMR शीट को दोबारा चेक किया जाना चाहिए।मामले की सुनवाई जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एस.वी.एन. भट्टी ने की। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को आर्टिकल 32 के तहत पिटीशन दायर करने पर पूछा कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के इस मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है। बेंच ने मामले में NTA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

इससे पहले 26 जून को CBI ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक और कूरियर स्टाफ से पूछताछ के बाद हिरासत में लिया था। इन्हें गुरुवार को पटना लाया जा सकता है। वहीं, CBI ने हजारीबाग में ओएसिस स्कूल से क्वेश्चन पेपर के पैकिंग बॉक्स, काटे गए ताले, क्वेश्चन पेपर का पैकेट और CCTV फुटेज बरामद किया है।

गुजरात में CBI ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चीटिंग और षड्यंत्र में मामला दर्ज किया है। गुजरात पुलिस ने मामले में स्कूल प्रिंसिपल और टीचर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

हजारीबाग में बैंक ले जाते समय टूटी क्वेश्चन पेपर की चेन ऑफ कस्टडी
बिहार EOU की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के हजारीबाग में क्वेश्चन पेपर के बॉक्स के रखरखाव और रिसीविंग में लापरवाही हुई है। क्वेश्चन पेपर्स को 3 मई को NTA ने अपने अधिकारी की मौजूदगी में दिल्ली से रांची फ्लाइट के जरिए भेजा। रांची एयरपोर्ट पर NTA कर्मचारी ने क्वेश्चन पेपर्स वाले बॉक्स को कूरियर कंपनी को सौंपा। यहां से कंपनी के ट्रक में इन बॉक्सों को कूरियर ऑफिस ले जाया गया।

ट्रक से उतारे गए इन बॉक्सों को कंपनी के ऑफिस के बाहर ही रखा छोड़ा गया था। इसके बाद ई-रिक्शा के जरिए इन क्वेश्चन पेपर्स वाले बॉक्स को SBI की ब्रांच भेजा गया। इस दौरान बॉक्स की सुरक्षा के लिए किसी को भेजा भी नहीं गया था। अब अंदेशा यह है कि कुरियर कंपनी के ऑफिस से बैंक के रास्ते में इन बॉक्स के साथ छेड़छाड़ की गई।

बिहार EOU की जांच की रिपोर्ट के मुताबिक, पेपर लीक कराने में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, ऑब्जर्वर और सेंटर इनचार्ज की भूमिका हो सकती है। क्योंकि स्कूल में जब क्वेश्चन पेपर्स वाले बॉक्स पहुंचे तो वे ऑटोमैटिकली ओपन नहीं हुए और जिस बैग में बॉक्स था, वो भी नीचे से फटा हुआ था।

इसके बाद बॉक्स को खोलने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया और क्वेश्चन पेपर्स लीक कर दिया गए।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |