Download App Now Register Now

3 महीने बढ़ा RCA एडहॉक कमेटी का कार्यकाल: पवन गोयल की जगह विमल शर्मा को मिली जगह, धर्मवीर बोले- फिर शुरू होगी क्रिकेट गतिविधियां

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव एक बार फिर आगे खिसक गए हैं। सरकार ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग कर बनाई गई एडहॉक कमेटी की समय अवधि को 3 महीने आगे बढ़ा दिया है। सरकार ने बीजेपी विधायक और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जयदीप बिहानी को एक बार फिर से एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया है।

बिहानी के साथ ही चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह, पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह, झुंझुनूं जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिश्चंद्र सिंह, बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह को यथावत रखने के साथ ही अलवर जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन गोयल को हटाकर उनकी जगह जैसलमेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विमल शर्मा को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

एडहॉक कमेटी के सदस्य और पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एडहॉक कमेटी की समय अवधि को तीन महीने के लिए बढ़ाया है। हम सब मिलकर राजस्थान क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। पिछले कुछ वक्त से जो क्रिकेट की गतिविधियां बंद हो गई है। उनका संचालन फिर से शुरू करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इसको लेकर हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में भी अपनी बात रखी है। हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि, पूरा विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी राजस्थान के लिए फंड जारी कर प्रदेश में अटकी क्रिकेट गतिविधियों के संचालक को फिर से शुरू करने में मदद करेगा।

शेखावत ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ ही राजस्थान सरकार से भी हमें पूरी मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में क्रिकेट गतिविधियों के संचालन के साथ ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का आयोजन करना हमारी प्राथमिकता है। पिछले दिनों लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के चलते राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का आयोजन नहीं हो पाया था। ऐसे में आने वाले वक्त में हम राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के आयोजन को लेकर भी काम करेंगे।

दरअसल, खेल परिषद ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और नियमों की अवहेलना को लेकर 22 फरवरी को कार्रवाई करते हुए RCA ऑफिस सील कर दिया गया था। इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 29 फरवरी, 4 मार्च, 12 मार्च और 19 मार्च को सहकारिता विभाग में अपना पक्ष भी रखा गया था। इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऑफिस सील होने की वजह से दस्तावेज नहीं जमा करने की बात कही। इस पर जांच अधिकारी ने नाराजगी जाहिर कर 28 मार्च तक RCA पदाधिकारियों को अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका दिया था।

लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सरकार ने 28 मार्च को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कामकाज को संभालने और नए सिरे से चुनाव के आयोजन लिए 6 सदस्य एडहॉक कमेटी का तीन महीने के लिए गठन किया था। जिनकी समय अवधि पूरी होने के बाद सरकार ने एक बार फिर एडहॉक कमेटी की समय अवधि को 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |