जयपुर मेट्रो के विस्तार को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। अब मेट्रो को एयरपोर्ट और शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से ग्राउंड सर्वे करवाया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर तैयार कर मेट्रो के फेज- 2 का निर्माण कार्य शुरू होगा।
स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- मेट्रो का संचालन पहले सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक प्रस्तावित था, जिसे बढ़ाकर विद्याधर नगर तक किया गया था। अब स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर विश्वकर्मा 14 नंबर रोड तक जोड़ने पर विचार किया जा रहा है।
इसके साथ ही टोंक रोड से लेकर मानसरोवर, 200 फीट चौराहे से बस टर्मिनल और मेट्रो रूट में एयरपोर्ट को भी शामिल करने को लेकर ग्राउंड सर्वे करवाया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी चेक की जाएगी। उसके बाद डीपीआर तैयारी की जाएगी।
मेट्रो फेज- 2 की डीपीआर अपडेट होने पर होगा फैसला
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 8 फरवरी को विधानसभा में संबोधन के दौरान सीतापुर से विद्याधर नगर तक मेट्रो चलाने की घोषणा की थी। उन्होंने मेट्रो फेज- 2 के नए रूट की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे। यह रूट पहले अंबाबाड़ी तक ही प्रस्तावित था।
अब स्वायत्त शासन विभाग की ओर से फेज- 2 की डीपीआर को अपडेट करने या नए सिरे से डीपीआर बनाने की तैयारी की गई है। इससे पहले ग्राउंड सर्वे करवाया जाएगा, जिसके तहत विद्याधर नगर से 14 नंबर रोड, अजमेर रोड चौराहे से हीरापुर बस टर्मिनल, टोंक रोड को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के साथ ही सांगानेर एयरपोर्ट को मेट्रो रूट से जोड़ने के लिए ट्रैफिक स्टडी और ग्राउंड फिजीबिलिटी का पता लगाया जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार मेट्रो रूट में बदलाव पर अंतिम फैसला करेगी।
जानिए कैसे होगा सर्वे
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.