जयपुर में दिनदहाड़े घर के बाहर कार में बैठी प्राइवेट स्कूल टीचर से बदमाश ज्वेलरी लूट ले गए। रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार तीन बदमाश कार के पास आकर रुके। इसमें से एक बाइक से उतरा और कार में बैठी टीचर के पास गया। रास्ता पूछने के बहाने पहले तो गले से चेन तोड़ी। हड़बड़ी में चेन कार में ही गिर गई। इसके बाद बदमाश ने कलाई से ब्रेसलेट खींच ली और बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
सीआई अमित कुमार शर्मा ने बताया- घटना शिप्रा पथ थाना इलाके में रविवार दोपहर साढे 3 बजे हुई है। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस आसपास के फुटेज खंगाल रही है। महिला इतना डर गई कि वह थाने भी नहीं आई। इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है।
कार का खुला था कांच
शिप्रा पथ इलाके की रहने वाली सुनीता जैन ने बताया- वह रविवार दोपहर साढे 3 बजे अपने 7 साल के बेटे अयांश के साथ पार्क जाने के लिए कार में बैठी थी। अयांक और मैं दोनों सीट बेल्ट लगा रहे थे। इस दौरान बाइक पर तीन लड़के आए। एक लड़का बाइक से नीचे उतरा और पता पूछने के बहाने कार के पास आया। कार में विंडो का कांच खुला था। बदमाश ने पास आते ही मेरे गले पर झपट्टा मारा तो मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। इस जद्दोजद्द में चेन टूटकर कार में नीचे गिर गई। इसके बाद बदमाश ने मेरे हाथ पर दोबारा झपट्टा मारा और ब्रेसलेट तोड़कर बाइक पर अपने साथियों के साथ भाग गया।
डर के कारण दर्ज नहीं करवाई रिपोर्ट
प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली सुनीता ने बताया- घटना के वक्त मेरा सात साल का बेटा भी साथ था। हम दोनों तुरंत अंदर भागे। बेटा डर के कारण रोने लगा। रात तक नॉर्मल नहीं हुआ। मेरा बच्चा काफी सेंसिटिव है। छोटी-छोटी बात को माइंड करता है। डर के कारण पुलिस को भी देर रात तक जानकारी नहीं दी। आज मामला दर्ज करवाएंगे। उधर, लूट का वीडियो शहर के विभिन्न सोसायटी के वॉट्सऐप ग्रुप पर चल रहा है। इससे लोगों में दहशत भी है।
पुलिस पहले करती रही मना, वीडियो देखने के बाद अलर्ट
वीडियो सामने आने के बाद भास्कर टीम ने शिप्रा पथ थाना सीआई अमित कुमार शर्मा से बात की। पहले उन्होंने ऐसी वारदात होने से इनकार किया। सीआई को वीडियो दिखाने के बाद वे अपनी टीम के साथ महिला के घर पहुंचे और आश्वस्त किया कि बदमाशों को जल्द पकड़ा जाएगा। महिला का कहना है कि वे आज थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.