साढ़े तीन महीने बाद हो रही भजनलाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा नहीं पहुंचे हैं। मीटिंग में कल से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है।
विधानसभा में रखे जाने वाले बिल और प्रतिवेदन पर कैबिनेट की अप्रूवल भी ली जाएगी। सीएमओ में होने वाली बैठक में मंत्रियों की विभाग से संबंधित सवालों के जवाब प्रभावी रूप से रखने पर भी चर्चा भी होगी।
पिछले विधानसभा सत्र में विपक्ष के सवालों में कई मंत्री उलझते हुए नजर आए थे। इससे विपक्ष को सदन में सरकार पर हमला बोलने का एक ओर मौका मिल गया था।
विधानसभा सत्र को लेकर मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सदन को लेकर पूरा मंत्रिपरिषद और बीजेपी विधायक दल तैयार है।
डॉ किरोड़ीलाल दिल्ली में मीटिंग के चलते नहीं पहुंचे
सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हो रही बैठक में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री किरोड़ीलाल मीणा नहीं पहुंचे। दीया कुमारी अपनी माताजी के इलाज़ के लिए मुंबई में हैं। वे मुंबई से ही वीसी के जरिए बैठक में जुड़ी हैं। वहीं किरोड़ीलाल मीणा दिल्ली दौरे के चलते बैठक में शामिल नहीं हुए। इसके अलावा सभी मंत्री बैठक में मौजूद हैं।
शाम को विधायक दल की बैठक में बनेगी रणनीति
दिन में कैबिनेट बैठक के बाद शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री आवास (CMR) पर BJP विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में CM भजनलाल शर्मा सहित बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
विधायक दल की बैठक को लेकर बीजेपी महामंत्री व खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने कहा- कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विपक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही नहीं चलने के बयान जारी कर रहे हैं। ऐसे में उनके बयान से यह प्रतीत होता है कि उनके पास सदन में चर्चा के लिए कोई विषय नहीं है।
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
इस सत्र में विपक्ष सरकार को महंगाई, बेरोजगारी,पेपरलीक और बिज़ली-पानी की समस्याओं पर घेरने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में विधायक दल की बैठक में विधायकों को पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई पेपरलीक की घटनाओं, किसान आत्महत्या और अन्य घटनाओं से अवगत कराया जाएगा। जिससे वो विपक्ष पर हमलावर हो सकें।भजनलाल सरकार के 7 माह के कार्यकाल में हुए कार्यों को भी सदन में पुरजोर तरीके से रखने की रणनीति पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- नौकरियां खा रही सरकार:400 पार की बात करने वाले 200 पार पर सिमट गए, आगे साफ हो जाएंगे
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- सीएम भजनलाल शर्मा कह रहे थे, हमने 20 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। सीएम यह बताएं कि इन पदों की विज्ञप्ति आपने जारी की
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.