जयपुर पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई के शक में डकैत जगन गुर्जन को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि जयपुर शहर में हुए हथियार सप्लाई में उसका हाथ हो सकता है।
दरअसल, जयपुर पुलिस ने सोमवार शाम करीब 6 बजे अजमेर रोड से डिटेन किया था। अभी उससे बिंदायका थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में कोई इनपुट मिलता है तो पुलिस शाम तक इस मामले में एक्शन भी ले सकती है।
कल ही लौटा था अजमेर से जयपुर
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि जगन गुर्जर सोमवार को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद अपने भाई पान सिंह से मिलने गया था। अजमेर से वह जयपुर से होता हुआ धौलपुर निकल रहा था। इसी बीच पुलिस को इनपुट मिला तो बिंदायका थाना की पुलिस ने उसे डिटेन किया।
कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जगन गुर्जर जयपुर में अवैध हथियारों की सप्लाई करता है और इसी को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद जो सामने आएगा उस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कौन है जगन गुर्जर
जगन गुर्जर धौलपुर के डांग के भवुतीपुरा का रहने वाला था। 1994 में उसे जीजा की हत्या हो गई थी। जिसके बाद 1994 में उसने पत्नी और भाइयों के साथ मिलकर डकैत गैंग बनाया। बता दें कि 12 जून को जगन ने धौलपुर जिले के करनपुर-सायका पुरा गांव में दो महिलाओं से मारपीट कर उन्हें निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया था। 13 जून से पुलिस उसकी तलाश चल रही है। चंबल में आतंक का पर्याय बने जगन गुर्जर पर राजस्थान, उप्र और मप्र के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती, अपहरण, नकबजनी, डकैती से जुड़े 100 से अधिक मामले दर्ज थे। उस पर 40 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।
बेटी की शादी में जुर्म की दुनिया छोड़ने की खाई थी कसम
9 साल पहले अपनी बेटी की शादी करते समय कसम खाई थी कि वह अब जुर्म की दुनिया छाेड़ देगा। इससे पहले वह तीन बार आत्मसमर्पण भी कर चुका। लेकिन उसने हर बार वापस जुर्म की राह पकड़ ली।
चार बार पहले भी कर चुका सरेंडर
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.