राजस्थान के कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। आज एक धार्मिक कार्यक्रम में एक प्राइवेट चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी दी।
मीणा ने कहा वे दो दिन से दिल्ली में थे। उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। मीणा ने कहा कि उनकी संगठन या मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है।
दरअसल, किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि उन्हें जिन सीटों की जिम्मेदारी मिली है अगर वो हारते हैं तो इस्तीफा दे देंगे।
नतीजों के बाद मीणा पर इस्तीफा देने का दबाव था। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा था कि मीणा पीछे नहीं हटेंगे, इस्तीफा जरूर देंगे।
हाईकमान स्तर पर होगा फैसला
सूत्रों के मुताबिक किरोड़ीलाल मीणा ने कुछ दिन पहले सीएम से मुलाकात की थी। उसी दौरान इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा के बजट सत्र के चलते रणनीति के तहत इसे गोपनीय रख गया। अब हाईकमान के स्तर पर ही इस पर फैसला होगा।
दरअसल, पिछले दिनों कृषि विभाग के इंजीनियरों के तबादलों को लेकर भी किरोड़ी और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के बीच तनातनी सामने आई थी।
पंचायतीराज आयुक्त ने आदेश जारी कर किरोड़ी के विभाग से जारी तबादलों को गलत बताते हुए जॉइनिंग पर रोक लगा दी थी। इसके बाद जब विवाद बढ़ा तो फिर से आदेश निकाले गए। इस मुद्दे ने किरोड़ी की नाराजगी को और बढ़ा दिया।
कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मुझे पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी थी। अगर इन सातों सीटों में से एक पर भी भाजपा की हार हुई तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और यहां पानी पिलाएंगे। मंत्री मीणा सोमवार को दौसा में मीडिया से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा-महवा में मैंने कहा था कि अगर दौसा लोकसभा सीट भाजपा हार जाती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा। 12 अप्रैल को दौसा में पीएम मोदी का रोड शो हुआ था।
इसके बाद पीएम ने मुझे 7 लोकसभा सीटों भरतपुर, धौलपुर-करौली, दौसा, अलवर, जयपुर ग्रामीण, टोंक-सवाईमाधोपुर, कोटा-बूंदी की लिस्ट सौंपी थी। हालांकि मैंने राजस्थान की 25 में से 11 सीटों पर मेहनत की, लेकिन इन 7 सीटों में से एक पर भी भाजपा की हार हो गई तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा- बाड़मेर-जैसलमेर जैसी कुछ सीटों पर संशय है। दौसा सीट से भाजपा की जीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा मंगलवार को लोकतंत्र की रक्षा का पिटारा खुलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबकी बार 400 पार का जो नारा दिया था, वो सच होने जा रहा है।
मंत्री बोले- मुरारीलाल मीणा को घमंड हो गया
उन्होंने कहा- चुनाव परिणाम में कांग्रेस और उनके सहयोगी दल पानी पी जाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तो घमंड हो गया है कि वे दौसा से भाजपा को खत्म कर देंगे। लेकिन बता देना चाहता हूं कि भाजपा और संघ को तो इंदिरा गांधी ही नहीं, दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर पाई। घमंड भरा बयान देना मुरारीलाल मीणा के लिए ठीक नहीं है।
मोदी तीसरी बार देश की सत्ता संभालने वाले हैं
कांग्रेस की ओर से केंद्र में भाजपा सरकार की विदाई होने के सवाल पर मंत्री ने कहा- कांग्रेस के बड़े नेताओं ने तो विधानसभा चुनाव में भी दो तिहाई बहुमत से सरकार रिपीट होने का दावा किया था। फिर भी भाजपा की सरकार बनी। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रचंड बहुमत से देश की सत्ता संभालने वाले हैं।
पहले भी कह चुके हैं इस्तीफा देने की बात
बता दें कि मंत्री मीणा लोकसभा चुनाव के प्रचार कैंपेन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा का प्रचार करते हुए महवा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान भी उन्होंने इस्तीफा देने की बात कहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर उनके गृह क्षेत्र से बीजेपी चुनाव हारती है तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.