Download App Now Register Now

विधानसभा में किरोड़ीलाल के विभाग के कामों का बंटवारा:डोटासरा-जूली पर केस के विरोध में जमकर हंगामा, मंत्री बोले- कांग्रेसी जूली को नेता नहीं मान रहे

बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। शून्यकाल में कांग्रेसी विधायक हरिमोहन शर्मा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर मुकदमे का मुद्दा उठाया। शर्मा ने कहा कि सरकार के इशारे पर दमन ठीक नहीं हैं।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष के बोलने के दौरान कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर खाद्य मंत्री ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जूली को नेता नहीं मान रहे। डोटासरा अलग से अपनी चलाना चाहते हैं। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी है।

इससे पहले डॉ किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की खबर के बाद सदन में उनके विभाग से जुड़े कामों की जिम्मेदारी दो मंत्रियों को दी गई। वहीं, सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के कुछ विधायकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सवाल का जवाब देने के लिए खड़े होते ही विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी और हंगामे के चलते दिलावर का जवाब सुनाई ही नहीं दिया।

टा में जूली-डोटासरा पर केस का मुद्दा गूंजा

  • कोटा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए मुकदमे का मुद्दा शून्यकाल में सदन में गूंजा।
  • कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि कोटा में जनसस्याओं को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, हमारे संविधान के दिए हुए लोकतांत्रिक अधिकारों पर सरकार और प्रशासन ने आघात पहुंचाया।
  • हममें से कोई भी पुलिस से नहीं उलझा, इसके बावजूद हमारे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित कांग्रेस नेताओं के ऊपर मुकदमे किए गए।
  • हमारे पर झूठी एफआईआर की गई। लोकतंत्र में हमें जनसमस्याओं पर प्रदर्शन का अधिकार दिया है कि हम जन समस्याओं के लिए लड़ें, हम धरने प्रदर्शन करें।
  • अगर राजनीतिक दबाव में मुकदमे दर्ज किए जाते हैं तो हमारे अधिकारों का खुला उल्लंघन है, हनन है। यह साधारण मामला नहीं है, हरिमोहन शर्मा के बात पूरी होने से पहले ही उनका माइक बंद कर दिया गया।

देवासी और के के विश्नोई को दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी

  • विधानसभा में किरोड़ीलाल मीणा के विभाग से जुड़े संसदीय कार्य अन्य मंत्रियों को दिए गए।
  • ग्रामीण विकास और आपदा प्रबंधन से जुड़े संसदीय कामकाज मंत्री ओटाराम देवासी और कृषि और पंचायतीराज़ विभाग से जुड़े कार्य मंत्री के के विश्नोई संभालेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने आदेश जारी कर दिए है।
  • दिलावर बोले- कांग्रेसी हिंदुओं के दुश्मन

    विधानसभा में मंत्री मदन दिलावर दो बार सवालों का जवाब देने खड़े हुए तो दोनों ही बार विपक्ष ने उनका जवाब नहीं सुना और नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर दिलावर ने हंगामे के बीच कहा- कांग्रेस के लोग आदिवासियों के दुश्मन हैं, ये हिंदुओं के दुश्मन है। ये हिंदुओं को हिंसक मानते हैं। ये आदिवासियों को हिंदू नहीं मानते हैं, हिंदुओं के दुश्मन हैं।

  • नेता प्रतिपक्ष  को बीच में टोकने पर हंगामा

    प्रश्नकाल के दौरान बौंली में कृषि मंडी खोलने से जुड़े सवाल और आवंटन पर हंगामा हुआ।

    नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री के जवाब पर पूरक सवाल किया तो कई मंत्री और बीजेपी विधायक बीच में टोका-टाकी करने लगे। इससे नाराज नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के विधायको ने कड़ी आपत्ति जताई।

  • जूली ने कहा कि आपकी मंजूरी से बोल रहा हूं, इसके बावजूद मंत्री टोका-टाकी कर रहे हैं। प्रश्ननकाल में मंत्रियों के भाषण करवा रहे हैं। जब कोई बोलने देगा, तब बोलेंगे। ये मंत्री आसन का अपमान कर रहे हैं।

    मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हर सवाल का जवाब देंगे, यह जरूरी नहीं है। हर सवाल पर खड़े होने की जिम्मेदारी इनकी नहीं हैं। इस पर तीखी नोकझोंक हुई। इस मामले में काफी देर हंगामा चलता रहा।

  • विपक्ष ने वेल में की नारेबाजी

    विपक्ष की नारेबाजी के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित कई मंत्रियों और बीजेपी विधायकों ने भी जवाबी नारेबाजी की। नाराज कांग्रेस सहित विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर काफी देर तक नारेबाजी की। बाद में अगला सवाल आने के बाद हंगामा शांत हुआ।

  • जूली बोले- सरकार के विधायक ही परेशान

    किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश के अपराधियों की आवाजाही और रात्रि गश्त से जुड़े बीजेपी विधायक के सवाल पर मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल उठाए।

  • नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के विधायक ही परेशान हैं। हमारे पूर्व मंत्री पर तो मुकदमा करने का वक्त है, लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। हमारे पूर्व मंत्री पर छह महीने में नौ मुकदमे कर दिए। मंत्री के जवाब से साफ है उन्होंने साफ मना ही कर दिया है कि कुछ करने की जरूरत नहीं है। दो महीने से बारां के सीमावर्ती इलाके किशनगंज में अपराध बढ़ रहे हैं।

  • सरकार के विधायक ही कह रहे हैं कि अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि उस इलाके में अपराधों का आंकड़ा कम है। मध्यप्रदेश के साथ पिछले कुछ महीने में ही आठ बैठकें कर चुके हैं जबकि पिछले राज में तो नाम मात्र की बैठकें होती थी।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ देर हंगामा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान पर हंगामा हुआ। इसके साथ ही नीट के मुद्दे पर भी हंगामे के आसार है।

कांग्रेस राज की गड़बड़ियों से जवाब देगी भाजपा

कांग्रेस ने 3 जुलाई को भी विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं करवाए जाने को लेकर हंगामा किया था। इस मुद्दे पर खूब नोकझोंक हुई थी। स्पीकर ने कहा था कि यह दूसरा सत्र होने की वजह से अभिभाषण की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस ने आक्रामक हमले की रणनीति बनाई

कांग्रेस ने पूरे बजट सत्र सरकार पर आक्रामक हमले करने की रणनीति बनाई है। बीजेपी ने भी काउंटर रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत आज सदन में कांग्रेस राज में डेयरी और रीको में हुई गड़बड़ियों को लेकर सदन में बीजेपी विधायक नरेटिव बदलने का प्रयास करेंगे। हालांकि इस मुद्दे से टकराव बढ़ने और गतिरोध बढ़ने के आसार बन गए हैं।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |