जयपुर में गुरुवार देर रात एक मकान में आग लग गई। मकान में मौजूद युवक की दम घुटने से मौत हो गई। घर में भरे धुएं के एयर प्रेशर से धमाके के साथ गेट टूटने की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है।
SHO (झोटवाड़ा) राजेन्द्र सिंह ने बताया- हादसे में बाहुबली नगर निवारू रोड निवासी मुकेश (33) की मौत हो गई। वह मानसिक रुप से बीमार था। अपने पिता रविन्द्र (65) और भाई पवन (35) के साथ मुकेश यहां रहता था। गुरुवार शाम को पिता और भाई किसी काम से सालासर गए थे। 50 वर्ग गज में बने घर में मुकेश अकेला था। रात करीब 2:30 बजे मुकेश ने अपने भाई पवन को कॉल कर डिग्गी-कल्याणजी जाने की बताकर फोन काट दिया।
किचन से सिलेंडर लेकर आया नीचे
SHO राजेन्द्र सिंह ने बताया- देर रात मुकेश ऊपर किचन में रखा गैस सिलेंडर नीचे कमरे में उतारकर लाया था। रात करीब 3:30 बजे घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग से घर में रखे सामान के जलने से धुएं का गुब्बार भर गया। बचने की कोशिश में मुकेश के आग से हाथ झुलस गए। धुएं से दम घुटने से बेहोश होकर मुकेश जमीन पर गिर गया।
गेट टूटा तो पड़ोसियों को चला पता
पूरी तरह से पैक घर में धुंए भरने से दबाव बना। एयर प्रेशर के चलते धमाके के साथ गेट टूट गया। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोसियों में दहशत फैल गई। घरों से बाहर निकलने पर पड़ोसी के घर आग लगने का पता चला। लोगों की सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस व फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर में लगी आग को करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। घर के अंदर जमीन पर बेहोशी की हालत में मिले मुकेश को कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
SHO राजेन्द्र सिंह ने बताया- पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में घर के अंदर कमरे में स्विच में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। मुकेश के किचन में रखे सिलेंडर को नीचे कमरे में उतारकर लाने के पीछे कारण का पता नहीं चल सका है। कयास लगाया जा रहा है कि मुकेश ने घर में खुद ने आग लगाई है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि पिछले करीब 15 साल से मुकेश की मानसिक बीमार होने की दवाईयां चल रही है। पिछले 4 जून को उसकी मां की मौत होने के बाद वह ज्यादा डिप्रेशन में था। मुकेश की मां ही उसका ध्यान रखती थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.