एग्रीकल्चर की छात्राओं को अब कृषि विभाग प्रोत्साहन राशि देगा। इसके तहत 11 वीं व 12 वीं कक्षा के लिए हर साल 15 हजार, उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि में ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को 4 वर्षीय पाठ्यक्रम और पीजी में दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए हर साल 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार पीएचडी के लिए तीन वर्ष के लिए 40 हजार रूपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।
इसके लिए 01 जुलाई से ऑनलाईन आवेदन शुरू हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। ई-मित्र के माध्यम से या छात्रा स्वयं की एसएसओ आईडी से राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार जैन ने सभी स्कूल और कॉलेज के संस्था प्रधानों को छात्राओं को अधिक आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है। सत्र के मध्य स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय छोडकऱ जाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी। प्रोत्साहन राशि के लिए पहली बार आवेदन के लिए गत वर्ष की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा जन आधार कार्ड जरुरी है।
छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए पात्रता
संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि कृषि विषय में अध्ययन करने वाली उन छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो राजस्थान की मूल निवासी हैं और राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों और कॉलेज में अध्ययनरत होगीं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.