Download App Now Register Now

हाथरस सत्संग भगदड़; SIT ने शासन को सौंपी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट, राहुल गांधी बोले-प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा - Hathras Satsang Stampede

अलीगढ़: हाथरस सत्संग भगदड़ में 123 लोगों की जान चली गई थी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए अलीगढ़ के पिलखना में पहुंचे. पिलखाना पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर राहुल गांधी ने सांत्वना दी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात थी. पिलखना इलाके से छोटेलाल की पत्नी मंजू और बेटे पंकज के साथ ही गांव की दो महिलाएं प्रेमवती और शांति देवी की मौत हो गई थी. राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. यहां से राहुल गांधी हाथरस के नवीपुर खुर्द विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क जाएंगे. जहां ओमवती, मुन्नी देवी और आशा देवी के परिवार से मिलेंगे. करीब 8:50 पर हाथरस पहुंचेंगे. वहीं, 9:20 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

हाथरस सत्संग भगदड़; मृतकों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- दिल खोलकर मदद करें सीएम योगी

हाथरस: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस सत्संग भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई. विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क में शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनकी बात सुनी. इसके बाद मीडिया से मुखातिब राहुल ने कहा कि यह मुश्किल समय है. परिवार गरीब हैं. जिन्हें ज्यादा से ज्यादा मदद समय पर मिलनी चाहिए. कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को इनकी दिल खोलकर मदद करनी चाहिए. राहुल ने कहा कि परिजनों से बातचीत में सामने आया है कि हादसे के पीछे प्रशासन की कमी रही है. पुलिस का जो अरेजमेंट नहीं था. पीड़ित परिवार बहुत दुख में है.

हाथरस मामले में SIT ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी, न्यायिक आयोग ने शुरू की जांच

लखनऊ: हाथरस कांड की जांच के लिए प्रारंभिक तौर पर गठित की गई SIT ने अपनी जांच शासन को सौंप दी है. इस मामले की फौरी तौर पर जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी. SIT में कमिश्नर अलीगढ़ और एडीजी जोन आगरा शामिल थे. हादसे के तत्काल बाद योगी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए अलीगढ़ मंडलायुक्त और एडीजी आगरा जोन की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी. जिसके बाद एसआईटी ने हादसे में घायलों, सत्संग में सुरक्षा व्यवस्था देख रहे सेवादारों और पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए. इसके अलावा सत्संग की परमिशन देने वाले एसडीएम सिकंदराराऊ, डीएम और एसपी हाथरस के भी एसआईटी ने बयान दर्ज किए हैं. इस मामले में अब न्यायिक जांच के आदेश होने के बाद कमेटी ने भी जांच शुरू कर दी है. हादसे मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जिनमें सत्संग आयोजन समिति से जुड़े 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

अलीगढ़ के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने हाथरस पहुंचे राहुल गांधी

हाथरस: राहुल गांधी अलीगढ़ के बाद हाथरस के विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क में सत्संग भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों से बातचीत करने पहुंचे. पीड़ित परिवार के लोग फर्श पर बैठे थे, जबकि राहुल गांधी के बैठने लिए एक चौकी रखी गई थी.लेकिन उन्होंने चौकी को वहां से हटा दिया और परिवार के लोगों के साथ नीचे फर्श पर ही बैठ गए.

राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों को दिया सहयोग का आश्वासन

हाथरस भगदड़ मामले के पीड़ितों से आज राहुल गांधी मिलने के लिए पहुंचे हैं. अलीगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलकर राहुल गांधी ने उनको पूरे सहयोग का आश्वासन. पीड़ित परिवार के लोगों की बात सुनी और प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया.

सांसद अनूप वाल्मीकि ने पीड़ित परिवार को सौंपा सहायता राशि का चेक

हाथरस के सत्संग में हुई दुर्घटना में ग्राम मामोता कलां निवासी सूरजमल की पत्नी गंगा देवी की मौत हो गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजी गई सहायता राशि का 2 लाख रुपये का चेक परिजनों को सांसद अनूप वाल्मीकि ने सौंपा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित के निवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना भी दी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |