Download App Now Register Now

मास्टर प्लान-2047:जेडीए का दायरा 45 से बढ़ाकर 70 किमी करने का प्रस्ताव, मंजूर हुआ तो दूदू जिला भी दायरे में आ जाएगा

जेडीए ने नए मास्टर प्लान की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मौजूदा मास्टर प्लान 2025 तक प्रभावी रहेगा और नया मास्टर अगले 22 साल यानी 2047 तक के लिए बनेगा। टाउन प्लानिंग शाखा ने इसके ब्लू प्रिंट पर काम करना शुरू कर दिया है और जेडीए का दायरा 45 किमी से बढ़ाकर 70 किमी तक करने की तैयारी है। नए मास्टर प्लान में दूद, फागी, चाकसू, मनोहरपुर, जोबनेर, माधोराजपुरा, तूंगा, कोटखावदा के करीब एक हजार से अधिक राजस्व गांवों को नए मास्टर प्लान में शामिल करने के लिए प्रस्ताव बनाकर संबंधित इलाकों के तहसीलदारों को भेजा है।

मास्टर प्लान-2047 के लिए नए सिरे जो प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। मंजूरी मिली तो बाहरी जोन-6, 11, 12, 13, 14 का दायरा बढ़ेगा और जेडीए का दखल नए जिले दूदू, जयपुर ग्रामीण में भी होगा। यहां लैंड यूज कंवर्जन, कृषि भूमि की जमीनों के 90ए प्रक्रिया, आवासीय कॉलोनियों का नियमन, सड़क नेटवर्क, जोनल प्लान बनाएगा।

बड़ा सवाल...मास्टर प्लान 2025 का 25% काम भी अब तक नहीं हुआ, 11 सैटेलाइट टाउन और ग्रोथ प्लान कागजों से ही बाहर नहीं निकले।

मास्टर प्लान-2025 में 2940 वर्ग किमी दायरा, 6 हजार किमी और बढ़ जाएगा

2011 में लागू मास्टर प्लान-2025 के अनुसार जेडीए का दायरा 2940 वर्ग किमी है, जिसमें 740 राजस्व गांव शामिल हैं। वर्तमान में चौमूं, बगरू, चाकूस, अचरोल, भानपुरा कलां, जाहोता, कालवाड़, कनोता, कुकस, वाटिका, पचार, चौंप तक एरिया जेडीए में आता है। अब 6 हजार वर्ग किमी एरिया और बढ़ाने का प्रस्ताव है। हालांकि 15 साल पहले लागू मास्टर प्लान के अनुसार 25% भी डवलपमेंट नहीं हुआ है। 11 सैटेलाइट टाउन और 4 ग्रोथ सेंटर डवलप करने के प्रोजेक्ट कागजों में ही दफन है।

फागी, माधोपुरा और चाकसू तहसील के इन गांवों को शामिल किया जाएगा

फागी, देवनगर, लडाना, रायपुरा, खेजड़ों का वास, हरसुलिया, जयचंद का वास, मोहनपुरा, थला, गोपाल नगर, बाड़बिसनपुरा, दतुली, भोजपुरा, झाड़ला, कंटोली, मुंडोलियाजागा, खेजुरिया, बिरमपुरा, पीपला, डीयोमाड़, दबीचगुजरान, फतेहरामपुरा, मुस्तफाबाद, कुच्यावास, भीमपुरा, मदनपुरा, गुलाबपुरा, बाड़अजयराजपुरा, रामपुरा/चौखावाला, जब्बर, हरिरामपुरा, हीरापुरा, निहालपुरा, किशनपुरा, करवा व रामपुरा रेलवे। चाकसू, बिहारीपुरा, मानपुर डंूगरी, गढ़ी रामनगर, शील की डूंगरी, श्री जीवनपुरा, गोपीनाथपुरा उर्फ कुत्तकपुरा, दादनपुरा डूंगरी, बीड़ संतोषपुरा, बाढ़ महावतान, भगवानपुरा, बीड़ पिनारपुरा उर्फ बिहारीलालपुरा, तिगरिया, नैनवा की ढाणी, मोहम्मदपुरा, गिरधारीलालपुरा, भूरटियां कला, रामपुरा बुजर्ग, बिरधापुरा उर्फ स्वामी का वास, दयापुरा, जयसिंहपुरा, मीरापुरा, रसूलपुरा, बड़ा भागपुरा, रामपुरा, कल्याणपुराखुर्द, केरडाखुर्द, मुमारक्या, चकमुरारपुरा, लाखावास, खजालपुरा, हुकान, रूपनियावास, लक्ष्मीपुरा, मुरारपुरा खुर्द, सदरामपुरा, दर्गपालपुरा, आजमनगर, थली, सिरजान, हंसराजपुरा, बराला, हनुमानपुरा, केशोपुरा, पीपलाबाई, खिजूरिया ब्राह्मणा, रूपपुरा, गंगारामपुरा, बसेड़ी, खिजूरिया, जाटान, विशनसिंहपुरा व महाराजपुरा।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला | Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची | Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बोले गहलोत- इसकी कोई जरूरत नहीं, अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही सरकार | पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला, इसलिए लाश के साथ 3 दिन सोता रहा पति, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे | Akhilesh Yadav vs Amit Shah: 'आप 20-25 साल और अध्यक्ष रहेंगे', अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह ने ऐसे ली चुटकी | Waqf Bill: जदयू बोला- विधेयक मुस्लिम विरोधी, ये नैरेटिव गलत; शिवसेना-यूबीटी ने बताया जमीन हड़पने वाला बिल | Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की |