Download App Now Register Now

असम में बाढ़ में अब तक 56 की मौत:MP-राजस्थान सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; कश्मीर में हीटवेव, 17 जुलाई तक स्कूल बंद

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है। असम में बाढ़ के चलते गुरुवार को 8 लोगों की मौत हुई, जिससे अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है। 29 जिलों के 21.13 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में आई बाढ़ में अब तक कुल 31 जानवरों की डूबने से मौत हो चुकी है, जबकि 82 जानवरों को बाढ़ से बचाया गया है।

उत्तराखंड में गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर चिरबासा धारा में आई बाढ़ के चलते उस पर बना लकड़ी का पुल टूट गया। इस धारा में दिल्ली के दो कांवड़िए बह गए। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गंगोत्री से लगभग नौ किलोमीटर दूर हुई। ग्लेशियर के पिघलने के कारण धारा का जलस्तर अचानक बढ़ गया था।

IMD ने शुक्रवार के लिए 17 राज्यों- जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, उत्तरी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, गोवा में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 राज्यों- हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कश्मीर में हीटवेव, स्कूलों में 13 दिन की छुट्‌टी
एक तरफ जहां बाकी देश मानसूनी बारिश से सराबोर हो रहा है, वहीं गर्मियों में भी ठंडी रहने वाली कश्मीर घाटी इन दिनों तप रही है। श्रीनगर हो या गुलमर्ग, सोनमर्ग हो या फिर अमरनाथ यात्रा रूट, पहली बार पूरी घाटी लू की चपेट में है। पारा लगातार 32 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।

श्रीनगर पहली बार बीते 7 दिन से 35 डिग्री से ज्यादा तापमान झेल रहा है। गुरुवार को यह 35.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से करीब 7 डिग्री ज्यादा है। इससे पहले 9 जुलाई 1999 को श्रीनगर में 37 डिग्री तापमान था।

हीटवेव के चलते घाटी के स्कूलों में 17 जुलाई तक गर्मी की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दी है। जिन इलाकों में 15 दिन पहले तक बहुत ज्यादा भीड़ थी, वहां गर्मी के चलते पर्यटक घट गए हैं। ये हालात तब हैं, जब जम्मू-कश्मीर में मानसून दस्तक दे चुका है।

1. उत्तराखंड में SDRF ने गुच्चु पानी से 10 लड़कों का रेस्क्यू किया
उत्तराखंड में स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) ने देहरादून में रॉबर्स केव (गुच्चु पानी) के पास फंसे 10 लड़कों का रेस्क्यू किया। इन्हें रस्सी के सहारे नदी पार कराई गई। उत्तराखंड के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं।चमोली जिले में 1 जुलाई से अब तक सामान्य से 26% ज्यादा (164 मिमी) और बागेश्वर में सामान्य से 75% ज्यादा (315.8 मिमी) बारिश हुई है।

2. काजीरंगा नेशनल पार्क में 20 जानवरों का इलाज जारी
काजीरंगा नेशनल पार्क में 23 हॉग हिरण की जान बाढ़ में डूबने से गई, जबकि 15 हॉग हिरण की इलाज के दौरान मौत हुई। जिन जानवरों का रेस्क्यू किया गया है उनमें 73 हॉग हिरण, दो ऊदबिलाव, दो सांभर, एक स्कॉप्स उल्लू, एक गैंडे का बच्चा, एक भारतीय खरगोश और एक जंगली बिल्ली शामिल हैं। फिलहाल 20 जानवरों का इलाज चल रहा है, जबकि इलाज के बाद 31 जानवरों को छोड़ दिया गया है।

3. देश में मानसूनी बारिश की कमी सामान्य से सिर्फ 3% कम
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में देश के नॉर्थवेस्ट और नॉर्थईस्ट राज्यों में हुई भारी बारिश के चलते देश में मानसूनी बारिश का डेफिसिट 30 जून को 11% से घटकर 4 जून को सिर्फ 3% रह गया। 1 जून से शुरू हुए चार महीने के मानसून सीजन में अब तक 196.9 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले 190.6 मिमी बारिश हुई है।

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में शुक्रवार (5 जुलाई) को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। राज्य में 7 जुलाई से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। बस्तर संभाग के सभी जिलों में 6 जुलाई से 8 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया कि 1 जून से 4 जुलाई तक राज्य में 212.6MM औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर में सबसे ज्यादा 300.8MM और सरगुजा जिले में सबसे कम 149.4MM वर्षा हुई है।

बिहार में पटना समेत कई जिलों में 6 जुलाई तक बारिश के आसार हैं। राज्य के 36 जिलों में शुक्रवार (5 जुलाई) को बारिश का अलर्ट है। मुजफ्फरपुर, सीवान, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है। पटना के गांधी घाट केंद्रीय जल के आयोग मुताबिक, बिहार में गंगा के जलस्तर में हर घंटे 4 से 5 सेंटीमीटर मीटर की बढ़ोतरी हो रही है। 

मध्य प्रदेश में 7-8 जुलाई से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार (5 जुलाई) को रीवा, नीमच, श्योपुरकलां, भिंड, शिवपुरी, रायसेन, सतना समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी पानी गिरेगा

राजस्थान में शुक्रवार (5 जुलाई) को तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। आज 29 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। इनमें से 6 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य में 18 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। सीकर में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया। कॉलोनियों में पानी गया

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा | राजस्थान में पेंशनधारियों की बिजली खपत पर होगी नजर, 48 हजार से ज्यादा बिल वालों की पेंशन हो सकती है बंद | Rajasthan: 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला | Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची | Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बोले गहलोत- इसकी कोई जरूरत नहीं, अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही सरकार | पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला, इसलिए लाश के साथ 3 दिन सोता रहा पति, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे |