Download App Now Register Now

प्रदेश में बारिश का दौर जारी, बीसलपुर में पानी की लगातार आवक, कोटा व बारां में भारी बारिश का अलर्ट - Rain update in Rajasthan

जयपुर. प्रदेश में जारी मानसून के दौर के बीच शनिवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भरी बारिश के आसार बताए हैं. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने टोंक, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, जयपुर और दौसा जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि यहां सतही तेज हवा के साथ बारिश होगी.

रामसागर बांध की पाल टूटी, नदी-नालों में उफान: टोंक जिले की मालपुरा तहसील में रामसागर बांध की पाल टूटने से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. कई बांधों में पानी की चादर चलने लगी. सहोदरा नदी में अचानक पानी बढ़ने से हालात बिगड़ गए. कस्बे के स्कूलों में जिला कलेक्टर ने 6 जुलाई का अवकाश घोषित किया है.

बीसलपुर बांध में पानी की आवक: बीसलपुर बांध से संबंधित एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. टोंक और आसपास के जिलों में जारी मूसलाधार बारिश ने बीसलपुर बांध को राहत की सांस दी है. निरंतर हो रही बारिश के कारण बांध में एक माह का पानी आ चुका है. पिछले 36 घंटों में बीसलपुर बांध में एक TMC पानी की आवक हुई है. बांध का जलस्तर 36 घंटे पहले 309.66 RL मीटर था, जो शुक्रवार को बढ़कर 310.07 RL मीटर हो गया है. कुल मिलाकर 41 सेंटीमीटर पानी बांध में आया है, जिसमें से आज की बारिश के बाद 6 घंटों में ही 28 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है.

शनिवार सुबह समाप्त हुए बीते 24 घंटों में बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.15 मीटर तक पहुंच गया है. बांध में है कुल जलभराव का 28.97 प्रतिशत पानी अब तक आ चुका है. क्षेत्र की बारिश से ही हुई पानी की बंपर आवक बनी हुई है. बता दें कि बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है.

राजधानी में 17.6 मिली मीटर बरसात: जयपुर में बुधवार से जारी बरसात के दौर के बीच अब तक कुल 31 मिली मीटर से ज्यादा पानी गिरा है. शुक्रवार को भी दोपहर बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही. सांगानेर एयरपोर्ट पर 17.6, सांगानेर में 16, तो कलेक्ट्रेट पर 12 मिली मीटर पानी बरसा. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसी के कारण पूर्वी राजस्थान सहित जयपुर में फिलहाल मानसून सक्रिय है. अगले 24 घंटे में भी राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है. जयपुर में प्री मानसून में औसत से कम बारिश होने के बाद तीन दिन में जारी बारिश के बाद जयपुर में अब तक 77 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. अमूमन यह आंकड़ा 5 जुलाई तक 80 मिलीमीटर से ऊपर रहता है, जोकि फिलहाल 4.2 फ़ीसदी कम है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |