नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी.
रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति की सिफारिश पर 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक (संसदीय व्यवसाय की अनिवार्यताओं के अधीन) बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस दावे के बाद कि यह कई ऐतिहासिक कदमों से चिह्नित होगा, उच्च प्रत्याशा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अपने तीसरे कार्यकाल में पेश किया जाने वाला यह पहला बजट होगा. संसद की संयुक्त बैठक को अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि प्रमुख सामाजिक और आर्थिक फैसले बजट का मुख्य आकर्षण होंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.