उत्तराखंड के गढ़वाल डिविजन में भारी बारिश के चलते आज चार धाम यात्रा रोक दी गई है। रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश के कारण रुद्रप्रयाग गौरीकुंड नेशनल हाईवे-107 पर यातायात रोक दिया गया है। इससे पहले शनिवार (6 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी।
इधर उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है। रिलीफ डिपार्टमेंट के मुताबिक दो लोगों की मौत बिजली गिरने से, एक व्यक्ति की मौत डूबने से, जबकि तीन लोगों की मौत बारिश संबंधित घटनाओं में हुई।
वहीं असम के काजीरंगा नेशनल पार्क की बाढ़ में अब तक 114 जंगली जानवरों की जान चली गई है, जबकि 95 जानवरों को अब तक बचा लिया गया है। पार्क में शुक्रवार तक 77 जानवरों की जान गई थी। फिलहाल 34 जानवरों का इलाज चल रहा है जबकि 50 अन्य को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।
आज 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने रविवार (7 जुलाई) के लिए पांच राज्यों- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक में बहुत भारी बारिश का अलर्ट और 17 राज्यों- पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आगे कैसा रहेगा मौसम...
मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल के ऊपर से ट्रफ लाइन एक्टिव है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक अन्य ट्रफ भी गुजर रहा है। इस वजह से ग्वालियर, चंबल संभाग के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसा ही मौसम रविवार को भी बना रहेगा। ग्वालियर, भिंड, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया, 'ग्वालियर-चंबल और प्रदेश के अन्य हिस्सों से दो ट्रफ गुजर रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इनकी वजह से पूरे मध्यप्रदेश में मौसम बदला हुआ है।'
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.