जयपुर में एक बाइक कैब राइडर को मारपीट कर किडनैप किया। फिर लूट लिया गया। इसके बाद बदमाश पीड़ित को सुनसान सड़क पर छोड़कर चले गए। पीड़ित ने थाने पहुंच कर खुद के साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी। इस पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बताया- बाइक चलाकर जीवन यापन करने वाले सीताराम (42) ने शिकायत दर्ज कराई है। सीताराम ने शिकायत में बताया- वह ओला-उबर में मोटरसाइकिल चलाता है। 6 जुलाई को रात साढ़े 12 बजे रेल्वे स्टेशन से एक सवारी दादी का फाटक के लिए बुकिंग लेकर निकला था।
करीब रात सवा बजे के आसपास सवारी को दादी के फाटक के पास उतारा। उसके बाद सीताराम बाईपास पुलिया के नीचे से सीकर रोड की तरफ जाने के लिए घूमते ही एक लड़के ने उसकी बाइक को रुकवाया। इसकी उम्र करीब 20 से 22 साल होगी। युवक ने सीताराम से कहा- वह महात्मा गांधी हास्पिटल से आया है। उसकी मां बीमार है। जो हास्पिटल से भर्ती है। उसे दिल्ली जाना है। उसे लोहा मंडी रोड कट पर छोड़ दो। वहां मेरा भाई खड़ा है। इसके बाद सीताराम उस लड़के को लेकर बाइक से निकला 14 न. पुलिया के पास जैसे ही छोड़ा, वहां पर सफेद रंग की एक स्विफ्ट गाड़ी आई। लड़का बाइक से उतरा और पीछे से सीताराम पर सरिए से हमला कर दिया। इसके बाद जबरदस्ती उसे कार में डाल दिया।
लूट के बाद छोड़ गए सुनसान सड़क पर
बदमाश सीताराम को कार में डालने के बाद उसके साथ पैसों के लिए मारपीट करने लगे। बदमाशों ने उसका मोबाइल लूटा, जेब में रखा पर्स लूटा जिस में पीड़ित का आधार कार्ड, डीएल, बाइक के कागजात और 1150 रुपए थे। बदमाश सीताराम के साथ मारपीट करते हुए अजमेर रोड महापुरा रिंग रोड के पास सर्विस रोड पर लेकर पहुंचे। जहां करीब सुबह 3 बजे उसे बुरी हालात में पटक कर चले गए।
सीताराम के शरीर पर जगह-जगह चोट के गम्भीर निशान हैं। पीड़ित ने हिम्मत कर मुख्य सड़क तक आने का प्रयास किया जिस के बाद स्थानीय लोगों को आपबीती बताई जिस पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.