सीकर की नेछवा थाना पुलिस ने युवती से रेप कर उसे सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया- 14 जून को थाने पर युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि महेश कुमार कस्वां उनकी बेटी को परेशान करता है। इसके साथ ही फोन पर अश्लील बातें करके उसे ब्लैकमेल करने लगा। जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद रविवार को मामले में आरोपी महेश कुमार कस्वां(30) पुत्र पूर्णमल को टेक्निकल सोर्सेज और मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र गनेडी से पकड़ा है। आरोपी फरार होने की फिराक में था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि युवती की मौत से पहले उसने युवती के साथ रेप किया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.