ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की 100 यूनिट बिजली फ्री की स्कीम बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा- आने वाले समय में राजस्थान दूसरे राज्यों से बिजली खरीदने के बजाय बेचने वाला प्रदेश बनेगा। पिछली सरकार में जो भी कमियां रहीं थीं, उन्हें दूर करेंगे।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सोमवार को जोधपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ऊर्जा मंत्री ने कहा- अभी 100 यूनिट बिजली फ्री स्कीम को बंद करने की उनकी कोई योजना नहीं है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा- बिजली की समस्याओं को दूर करने को लेकर हर संभाग और हर जोन में जा रहे हैं। वहां की मुख्य समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाकर उन समस्याओं को दुरुस्त करवाने के लिए प्लान तैयार कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में बिजली आपूर्ति सुचारू की जाए। इसी को लेकर अलग-अलग जगह पर जाकर समीक्षा बैठक की जा रही है।
कांग्रेस सरकार में जो कमियां रहीं, उनको दूर करेंगे
ऊर्जा मंत्री ने कहा- कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो भी बिजली की कमियां रही हैं, उन्हें ठीक किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में किसानों से लेकर आम आदमी, उद्योगों किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा- राजस्थान में 21,000 मेगावाट सोलर एनर्जी का उत्पादन कर रहे हैं, उसमें से 16000 मेगावाट हमारे राज्य से बाहर जा रही है। हम चाहते हैं कि सोलर को लेकर जो टेंडर हुए हैं, उन्हें जमीन देकर जल्दी से पूरा किया जाए। जिससे यहां पर निवेश और सोलर एनर्जी की उपयोगिता भी बढ़े।
हीरालाल नागर ने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान थर्मल, सोलर और विंड इन सभी योजनाओं में अग्रणी रहेगा। अपनी स्वयं की आवश्यकता पूरी करने के साथ ही आने वाले तीन से चार साल के अंदर हम बिजली खरीदने वाला नहीं बल्कि बेचने वाला प्रदेश बनेंगे। इसके लिए धरातल पर कार्य किया जा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.