अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 से सोमवार-मंगलवार की रात 1.30 बजे परिवार के साथ सो रही 11 साल की बच्ची लापता हो गई। परिवार ने तलाश किया तो कहीं नहीं मिली। इसके बाद रात 2.30 बजे सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी। रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस की टीमों ने बच्ची को तलाश किया।
बच्ची सुबह 4.30 बजे अजमेर-गंगापुर जाने वाली ट्रेन के कोच में मिली। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले।
जीआरपी थाना प्रभारी अनिल ने बताया- मामले में जीआरपी व आरपीएफ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया है। मामले की जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। बच्ची को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है।
जीआरपी एसपी राममृर्ति जोशी ने बताया- मध्यप्रदेश के जायरीन जियारत करने अजमेर आए थे। रात 9 बजे वे प्लेटफार्म पर ही सो गए। रात 1.30 बजे जागे तो कुछ बैग और 11 साल की बच्ची गायब मिली। इसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई। बालिका की तलाश में जुटे और करीब 4.30 बजे बजे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से बच्ची को बरामद कर लिया।
बच्ची के साथ मारपीट हुई है। उसका मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मुंह पर चोट के निशान हैं।
जोशी ने कहा- बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता, पुलिस टीम जांच में जुटी है। आरोपी के बारे में अहम सुराग मिले हैं।
दादी के साथ सो रही थी
घायल बच्ची की दादी ने बताया- पूरे परिवार के साथ ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से 15 दिन पहले यात्रा पर निकले थे। सोमवार को दरगाह जियारत के लिए अजमेर आए थे। स्टेशन के प्लेटफार्म पर पूरा परिवार सो रहा था। बच्ची मेरे साथ ही सो रही थी। इसी दौरान बच्ची को कोई उठाकर ले गया। पुलिस को सूचना देने के बाद बच्ची कुछ देर बाद ट्रेन में मिली। मेरी पोती के साथ मारपीट की गई है। गाल पर काटने का निशान भी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.