बिजनेस पार्टनर के किडनैप मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक को जबरन कार में पटककर अपने साथ ले गए और 20 हजार की डिमांड की थी। मामला कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाने का है।
कुन्हाड़ी थाना SHO अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपी विकास चावला उर्फ बादल (30) बालाजी टाउन द्वितीय थाना कुन्हाड़ी का रहने वाला है। थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ गम्भीर धाराओं 14 मामले दर्ज है। जबकि तुषार मित्तल (22) बालाजी टाउन द्वितीय, राजकुमार साहू उर्फ रामलोचन (21) कोडरमा झारखंड हाल निवासी रिद्धि सिद्धि नगर कुन्हाड़ी का रहने वाला है। तुषार के खिलाफ 4 मामले दर्ज है।
ये था मामला
बूंदी रोड़, रेलवे पुलिया के नीचे रहने वाले शिवकुमार ने 16 जून को थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसके बेटे आयुष चौहान लैंडमार्क सिटी में लव बर्ड्स कैफे है। इस कैफे में बादल उर्फ विकास चावला पहले पार्टनर था। 15 जून की रात साढ़े 8 बजे बेटा आयुष, विकास से हिसाब कर रहा था। वो जबरन 20 हजार की डिमांड कर रहा था।विकास ने अपने साथी तुषार व राजकुमार के साथ मिलकर आयुष से मारपीट की। फिर जबरन कार में पटककर बूंदी की तरफ ले गए। ये सारी बात बेटे ने फोन पर बताई। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.