Download App Now Register Now

NEET पेपर लीक में EOU ऑफिस पहुंचे दो कैंडिडेट कहा- जांच में पूरा सहयोग करेंगे 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है

NEET पेपर लीक मामले में अब तक दो कैंडिडेट आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के मुख्यालय पहुंचे हैं। एक कैंडिडेट का नाम ईशा है। बख्तियारपुर की रहने वाली ईशा अपने पैरेंट्स के साथ आई है। ईशा ने कहा है कि वो आर्थिक अपराध इकाई के जांच में सहयोग करेगी।

वहीं, दूसरी लड़की अपने पिता और चाचा के साथ आई है। कई बार पूछने के बाद नाम नहीं बताया। उसने कुछ भी बताने से सीधा इनकार कर दिया है। वह चुप्पी साधे हुई है। EOU परीक्षा​र्थियों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स से भी पूछताछ करेगी।

इससे पहले EOU ने 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन नोटिस के बाद भी एक भी संदिग्ध पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे। जिन परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा गया है वे बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं।

EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस की अब तक छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने पेपर लीक का केस सामने आते ही गिरफ्तार कर लिया था।

बाकी 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए EOU ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी NTA से जानकारी मांगी थी। जानकारी मिलने के बाद अब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

प्रवेश पत्र के पते पर भेजा गया नोटिस

DIG मानवजीत सिंह के मुताबिक NTA ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा था। इसके जरिए EOU को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इसी पते पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से सॉल्वर गिरोह से उनके जुड़ाव के बारे में सवाल किया जाएगा। यह भी पूछा जाएगा कि क्या इन 9 परीक्षार्थियों को भी सॉल्वर गिरोह ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र रटवाए थे।

मांझी बोले- पेपर लीक मामले में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिले

इधर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नीट पेपर लीक मामले पर कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। जो अनियमितता होती है। उसमें जो साधन सम्पन्न वाले होते हैं, वह इसका लाभ उठाते हैं, लेकिन गरीब के बच्चे, जिसकी कोई पैरवी नहीं, जिसके पास पैसा नहीं है, वह वंचित हो जाते है। इसलिए नीट में जो गड़बड़ी हो रही है, उसको हर हालत में रोकना चाहिए और इसमें शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।

बिहार में पेपर लीक की पूरी कहानी पढ़िए…

बिहार के साथ पूरे देशभर में 5 मई को NEET की परीक्षा ली गई। इसमें पूरे देश से करीब 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए। बिहार में NEET की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 13 लोग गिरफ्तार हुए। इनमें 4 मेडिकल स्टूडेंट थे। वहीं, पूर्णिया से भी 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। ये दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे। बायोमैट्रिक चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा था। इसके साथ ही गोपालगंज पुलिस ने भी एक छात्र को गिरफ्तार किया था। ये भी दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे।

NEET पेपर में गड़बड़ी के आरोप में पटना के शास्त्रीनगर थाने में केस नंबर-358/24 दर्ज किया था। पूर्णिया से पकड़े गए डमी कैंडिडेट राजस्थान के जालौर, भोजपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के थे। सभी परीक्षार्थियों को शहर के मधुबनी टीओपी थाना के एसआरडीएसी स्कूल के एग्जाम सेंटर से पकड़ा गया था।

वहीं, गोपालगंज से पकड़ा गया छात्र राजस्थान का रहने वाला था। उसकी पहचान बाड़मेर जिले के कुडला गांव निवासी प्रह्लाल राम के बेटे सतीश कुमार के रूप में की गई थी।

पटना से गिरफ्तार 13 आरोपियों की पूरी लिस्ट

  • सिकंदर (56), पिता यादवेन्दु, थाना-विथान, जिला-समस्तीपुर
  • रौशन कुमार (35), पिता अवधेश प्रसाद, थाना-एकंरसराय, जिला-नालंदा
  • रीना कुमारी (41), पति संजीव कुमार, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर
  • आशुतोष कुमार (30), पिता कृष्णानंद, थाना-रूपएसपुर, जिला-पटना
  • बिट्टु कुमार (38), पिता बन्द्रमा सिंह, थाना-गढ़नोखा, जिला-रोहतास
  • अखिलेश कुमार (43), पिता शिवशंकर राय थाना-दानापुर, जिला-पटना
  • आयुष कुमार (19), पिता अखिलेश कुमार, थाना-दानापुर, जिला-पटना
  • नीतीश कुमार (32), पिता स्व. सियाराम प्रसाद, थाना-सरवदहा, जिला-गया
  • अमित आनन्द (29), पिता अच्युतानन्द सिंह, थाना कोतवाली, जिला-मुंगेर
  • अभिषेक कुमार (21), पिता अवधेश कुमार, जिला-रांची झारखंड
  • अनुराग यादव (22), पिता संजीव कुमार, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर
  • अवधेश कुमार (47), पिता- अवध बिहारी सिंह, जिला-रांची झारखंड (अभिषेक के पिता)
  • शिवनंदन कुमार, पिता राम स्वरूप यादव, थाना-वाराच‌ट्टी, जिला-गया

पूर्णिया में 20 लाख में हुई थी डील
पूर्णिया में नीट परीक्षा के दौरान पेपर लिखते 4 आरोपी पकड़े गए थे। ये डमी कैंडिडेट दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। पुलिस पूछताछ में सभी ने बताया कि 20 लाख में उनकी डील तय हुई थी। पेपर पूरा होने के बाद सभी को 5 लाख प्रति कैंडिडेट मिलने थे।

पूर्णिया से पकड़े गए चारों इन लोगों की जगह दे रहे थे एग्जाम

  • पकड़े गए पहले डमी कैंडिडेट्स की पहचान राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाने के खाका राम गांव के कमलेश के रूप में हुई।
  • कमलेश अभ्यर्थी धीरज प्रकाश की जगह पेपर लिख रहा था।
  • दूसरे की पहचान भोजपुर जिले के बिहियां गांव के वार्ड 2 निवासी धर्मपाल सिंह के बेटे नीतीश कुमार के रूप में हुई।
  • नीतीश अभ्यर्थी आशीष की जगह एग्जाम दे रहा था।
  • तीसरे की पहचान बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना के रामदेरी गांव टोला नकती वार्ड 6 निवासी विजय गुप्ता के बेटे सौरभ कुमार के रूप में हुई।
  • सौरभ अभ्यर्थी तथागत कुमार की जगह पेपर दे रहा था।
  • चौथे की पहचान सीतामढ़ी जिले के चौरोथ थाना के बड़ी बिहटा गांव के वार्ड 4 निवासी नील रंजन चौधरी के बेटे मयंक चौधरी उर्फ कृष्णा कुमार के रूप में हुई।
  • मयंक दीपक कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था।

हरकतें देखकर शक हुआ तो पकड़े गए
पूर्णिया के एसआरडीएसी स्कूल को नीट की परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। नीट की परीक्षा ठीक 2 बजे शुरू हो गई थी। सेकेंड शिफ्ट में फर्जी कैंडिडेट को पकड़ा गया। परीक्षा शुरू होने के लगभग दो घंटे बाद पर्यवेक्षक को इनकी हरकतों को देखकर शक हुआ।

झारखंड STF के इनपुट पर पटना EOU ने की कार्रवाई
पटना पुलिस को झारखंड STF से इनपुट मिला। इसके आधार पर पटना में EOU और पटना पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की। पुलिस ने 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया।

पटना पुलिस ने नीट की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही छात्रा को गिरफ्तार किया। माउंट लिट्रा स्कूल में जांच के दौरान छात्रा को गिरफ्तार किया गया।

छात्रा की पहचान पटना सिटी निवासी जियाउल रहमान की बेटी सोफिया के रूप हुई। सोफिया अमरावती महाराष्ट्र की रहने वाली जेहरा कुरतुलने की जगह परीक्षा दे रही थी।

उस वक्त पटना SSP राजीव मिश्रा ने बताया था कि पेपर लीक हुआ या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पटना पुलिस इस केस की पड़ताल सही दिशा में कर रही है।

रांची से हुई पहली गिरफ्तारी
झारखंड STF को सूचना मिली थी कि नीट की परीक्षा में कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं। STF और रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सॉल्वर को एक परीक्षा सेंटर से गिरफ्तार किया। जिसके बाद इनपुट के आधार पर 2 सॉल्वर को और गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद रांची पुलिस ने कुछ इनपुट पटना पुलिस को दिया। जिसके आधार पर पटना में कार्रवाई हुई।

पटना में पहली गिरफ्तारी डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई
पूरे देशभर में होनी वाली नीट की परीक्षा का सेंटर पटना के शास्त्रीनगर डीएवी में भी था। परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के शुरू होने के कुछ देर बाद EOU और पटना पुलिस की टीम डीएवी स्कूल पहुंची। पुलिस को रांची पुलिस से इनपुट मिल चुका था।

परीक्षा खत्म होने के बाद पुलिस ने आयुष को पकड़ा था। सूचना पर सेंटर के पास गाड़ी चेकिंग की गई। उसकी निशानदेही पर डीएवी के छात्र को पकड़ा गया था। सॉल्वर छपरा के एक छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने इसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की। वह इसकी मदद से परीक्षा दे रहा था। जिसके बाद EOU ने शास्त्रीनगर थाने में FIR दर्ज कराई। सॉल्वर की निशानदेही पर 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पूरा बयान पढ़िए...
नीट परीक्षा में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है। 1563 बच्चों की दोबारा परीक्षा के लिए कोर्ट ने जो तरीका सुझाया है, उसके मुताबिक ही काम होगा और हम कोर्ट के आदेश को स्वीकार करते हैं। NTA में भ्रष्टाचार नहीं मिला है। यह बहुत विश्वसनीय निकाय है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मामले पर सुनवाई कर रहा है और हम उनका आदेश मानेंगे। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि किसी छात्र को नुकसान न हो। सरकार कोर्ट में जवाब देने के लिए तैयार है।

इस मुद्दे पर सरकार ने शिक्षण क्षेत्र से जुड़े लोगों की एक समिति बनाई है। इस समिति की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाएगा। NTA ने देश में तीन बड़ी परीक्षाएं NEET, JEE और CUET सफलतापूर्वक आयोजित कराई हैं। घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अब पटना पुलिस की FIR के कुछ अंश पढ़िए…
दिनांक 5/5/2024 को अधिकारियों ने 2 बजे सूचना दी कि आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एंट्रेंस टेस्ट ले रही है। इसमें एक संगठित गिरोह ने कुछ विधार्थियों और परीक्षा संचालन करने वाले कर्मियों की मिलीभगत से प्रश्न पत्र की गोपनीयता को भंग किया है। प्रश्न पत्र को लीक किया गया है।

पता चला कि संगठित गिरोह परीक्षा केंद्र के बाहर गाड़ी नंबर JH01BW-0019 से घूम रहा है। जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया। पटेल भवन की ओर से आ रही इस नंबर की गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

ड्राइवर ने भागने की कोशिश भी की। इस गाड़ी में ड्राइवर समेत 3 लोग थे। इनके पास से नीट परीक्षा से संबंधित 4 लोगों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी बरामद की गई।

सख्ती से पूछताछ के बाद इन लोगों ने बताया गया कि अलग-अलग सेंटर्स पर भी कुछ लोग परीक्षा दे रहे हैं। हम लोगों ने सेंटर से रॉकी, नीतीश, अमित आनंद, संजीव सिंह के जरिए सेटिंग कराई थी।

ये FIR पटना के शास्त्री नगर थाने के थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने खुद दर्ज कराई थी। ये उन्होंने खुद लिखी थी।

कोर्ट में दिया पटना पुलिस का बयान
पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि सूचना मिलने पर बेली रोड पर पटेल भवन की तरफ से एक सफेद रंग की डस्टर गाड़ी आती दिखी। उसको रोका गया। उसमें ड्राइवर समेत तीन लोग थे। सभी भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी में सिकंदर यादवेन्द्र उम्र- 56 वर्ष, अखिलेश कुमार उम्र करीब 43 वर्ष और विटू कुमार 38 मौजूद थे।

पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हमने नीट परीक्षा में सेटिंग की है। पटना के अलग -अलग सेंटर्स पर हमारे कुछ छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इसके लिए सेटर संचालक संजीव सिंह, रॉकी, नीतीश और अमित आनंद ने सेटिंग कराई है। हमारे कुछ कैंडिडेट्स को वो लोग नीट की परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर रटवाने के लिए ले लिए खेमनीचक ले गए हैं।

 

आरोपी आयुष का पुलिस को दिया स्टेटमेंट पढ़िए...
पटना पुलिस की FIR में राजधानी से पहली गिरफ्तारी में आयुष नाम के कैंडिडेट का जिक्र है। उसने जो पुलिस को बयान दिया उसे थाना प्रभारी ने कोर्ट में पेश किया था।

शास्त्री नगर के थानाध्यक्ष ने कोर्ट में दिए अपने बयान में बताया है कि पकड़े गए परीक्षार्थी आयुष राज, रोल नंबर 1502270126, को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

आयुष ने बताया- रामा कृष्णानगर थाने के खेमनीचक के लर्न हॉस्टल में मुझे 4 मई को ले जाया गया। मुझे प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया और याद करने के लिए कहा गया था।

आज की परीक्षा में सभी प्रश्न शत-प्रतिशत मिले थे। मेरे साथ वहां 20-25 परीक्षार्थी भी मौजूद थे उनको भी प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया था और रटाया गया था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG रीएग्‍जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार, NEET रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्‍जाम होगा। एग्‍जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नए एडमिट कार्ड जारी होंगे। इस परीक्षा का रिजल्‍ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। इस एग्‍जाम में जो कैंडिडेट्स शामिल होने हैं, उन्‍हें NTA ईमेल के जरिए जानकारी भेजेगा। जारी नोटिस में NTA ने जानकारी दी है कि 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। इन सभी कैंडिडेट्स को उनके ओरिजिनल स्‍कोर ईमेल पर भेज दिए जाएंगे। केवल उन्‍हीं कैंडिडेट्स को रीएग्‍जाम में शामिल होना है जिन्‍हें NTA का ईमेल आएगा।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार |