Download App Now Register Now

बढ़ गया देहरादून चिड़ियाघर का रोमांच, गुलदार जोड़ी के आगे से हटे पर्दे, पर्यटकों के लिए बड़े बाड़े में हुए शिफ्ट - Pair of Guldars in zoo

उत्तराखंड: देहरादून चिड़ियाघर में गुलदारों की जोड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है. दरअसल लंबे समय से चिड़ियाघर में नर और मादा गुलदारों की जोड़ी मौजूद है. लेकिन सेंट्रल जू अथॉरिटी से अनुमति न मिलने के कारण पर्यटक इनका दीदार नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इन्हें आम लोगों के दीदार के लिए बाड़ों में शिफ्ट कर दिया गया है.

चिड़ियाघर में दिखेगी गुलदारों की जोड़ी: देहरादून चिड़ियाघर के लिए बुधवार का दिन बेहद खास था. दरअसल बुधवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चिड़ियाघर में मौजूद गुलदारों की जोड़ी को आम लोगों के दीदार के लिए बड़े-बड़े में दरवाजा खुलवाकर शिफ्ट करवाया. हालांकि गुलदारों की जोड़ी काफी पहले ही देहरादून चिड़ियाघर में ला दी गई थी. लेकिन सेंट्रल जू अथॉरिटी से अनुमति न मिलने के कारण इन्हें मुख्य बाड़े में नहीं शिफ्ट किया जा पा रहा था. इन्हें जिस बाड़े में रखा गया था, उसे हरे परदे से कवर किया गया था, ताकि आम लोग इनका दीदार ना कर सकें.

सेंट्रल जू अथॉरिटी से मिली मंजूरी: दरअसल यह नियम है कि किसी भी चिड़ियाघर में वन्य जीव को सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी की अनुमति के बाद ही आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जा सकता है. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी ने इसके लिए अनुमति दे दी है. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बुधवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में इन गुलदारों के लिए दरवाजा खोलकर इन्हें बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया. इस तरह अब आम लोग इनका दीदार कर सकेंगे.

बाड़े में आए गुलदार: यहां पहले तो गुलदार बड़े बाड़े में जाने से कुछ हिचकिचाते दिखे. एक बार बाड़े में जाने के बाद, वो नई जगह का आनंद लेते भी दिखाई दिए. इस दौरान खास बात यह भी रही कि गुलदारों के इस बाड़े में आने के बाद आसपास मौजूद बंदरों में इन वन्य जीवों की मौजूदगी से हलचल दिखाई दी. बंदर आवाज निकाल कर अलार्मिंग सिचुएशन के संकेत देते हुए दिखाई दिए.

हट गए पर्दे, दिखाई देने लगे गुलदार: बहरहाल गुलदारों के बाड़े से हरे पर्दे हटाने और इन्हें बड़े बाड़े में शिफ्ट करने के बाद आज गुरुवार से लोग इनका दीदार कर सकेंगे. पर्यटकों की तरफ से भी लगातार चिड़ियाघर में किसी शिकारी वन्य जीव के न होने को लेकर मायूसी दिखाई देती थी, जिसे अब काफी हद तक दूर किया जा सकेगा.

अब टाइगर्स के पर्दे हटने का इंतजार: देहरादून चिड़ियाघर में गुलदारों के आम लोगों के दीदार के लिए प्रदर्शित होने के बाद अब सभी को इंतजार जंगल के राजा टाइगर का है. दरअसल देहरादून चिड़ियाघर में दो टाइगर भी रेस्क्यू सेंटर से लाये गए हैं. ढेला रेस्क्यू सेंटर से लाये गए इन दो टाइगर्स को लेकर भी अभी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई हैं. इसीलिए फिलहाल इन्हें आम लोगों के लिए प्रदर्शित नहीं किया जा पा रहा है. बताया गया है कि सेंट्रल जू अथॉरिटी के अलावा NTCA से भी कुछ औपचारिकताएं NOC को लेकर पूरी होना बाकी हैं. इन सब प्रक्रियाओं के बाद ही इन्हें आम लोगों के दीदार के लिए रखा जा सकेगा.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |