विश्व योग दिवस के मौके पर झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर जिला स्तरीय प्रोग्राम हुआ। चार महिला प्रशिक्षकों के नेतृत्व में करीब एक हजार योग साधक एक साथ योगाभ्यास किया। बालिकाओं द्वारा योग आसनों की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस बार की थीम योग स्वयं और समाज के लिए तय की गई है। जिला नोडल अधिकारी व आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि जिलेभर के 350 स्थानों पर योग प्रशिक्षकों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास करवाया गया है।
स्वर्ण जयंती स्टेडियम में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक पतंजलि योग समिति की महिला प्रभारी गीता नूनिया, रामकुमारी कॉलेज मुकुंदगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नताशा रेवाड़, आयुष्मान आरोग्य मंदिर खाजपुर की योग प्रशिक्षक नीलम व जेजेटी की छात्रा टीना कंवर ने योगाभ्यास करवाया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी व आमजन के साथ खिलाड़ी, युवा, विधार्थियों ने योग प्रदर्शन किया।
इस मौके पर एडीएम रामरतन सोकरिया, एसडीएम सुमन सानेल, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार साहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
योग आसनों की लगाई प्रदर्शनी
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा योग आसनों की प्रदर्शनी लगाई गई। सहायक नोडल अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि मुख्य मंच के अलावा छह मंच अलग से तैयार किए हैं। जहां बालिकाओं द्वारा वीर भ्रदासन, गोमुखासन, वृक्षासन, वक्रासन, शशांकासन व उष्ट्रासन योग आसनों की प्रदर्शनी लगाई गई । वहीं पर सेल्फी पोइंट भी बनाए गए थे।
बीडीके अस्पताल में किया योग
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में योग दिवस के अवसर पर योग किया गया। पीएमओ डॉ संदीप पचार, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ,नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल, महावीर समेत 91 चिकित्सा कर्मियों ने योग में भाग लिया। चिकित्साकर्मियों ने योग करवाने की महता को समझा एवं कुछ नवागंतुक स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिदिन योग क्रिया को जारी रखने का प्रण लिया डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि "करो योग रहो निरोग" अत्यंत महत्वपूर्ण है। आमजन के लिए योगासन, जिम से आसान है और घर पर ही किया जा सकता है। भारतीय योग को विदेशों में भी तरजीह दी जा रही है। समाज में योग के प्रति जागरूकता नितांत आवश्यक है। प्रतिदिन योग से तनाव, डायबिटीज रक्तचाप, आर्थराइटिस , हृदय रोग आदि पर नियंत्रण किया जा सकता है योग प्रशिक्षक मनोज सैनी एवं मनीष शर्मा ने योग करने में मार्गदर्शन प्रदान किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.