विश्व योग दिवस के मौके पर राजस्थान में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयपुर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट के साथियों के साथ योग किया।
राज्यपाल कलराज मिश्र भी कार्यक्रम में अलग-अलग योग क्रियाएं करते नजर आए। वहीं, पाकिस्तान से सटे बॉर्डर एरिया में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने योग के माध्यम से फिट रहने का संदेश दिया। जोधपुर में एक ग्रुप की ओर से अलग-अलग ऐतिहासिक इमारतो के सामने योग पिरामिड बना गए। भरतपुर में सबसे अनोखा योग किया गया। यहां स्वीमिंग पुल के अंदर लोगों ने ध्यान लगा।
प्रदेश के सभी शहरों में जिला स्तरीय योग कार्यक्रमों के साथ अलग-अलग संस्थाओं ने भी ध्यान व योग के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। पुष्कर में सैंड आर्टिस्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी का एक ध्यान करते हुए स्टैच्यू भी बनाया। आबूरोड में ब्रह्मकुमारी आश्रम में 10 हजार लोगों ने एक साथ योग किया।
भरतपुर में बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार
भरतपुर शहर में जवाहर बुर्ज पर शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर संस्थान की ओर से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने बुर्ज के अलग-अलग जगह खड़े होकर सूर्य नमस्कार समेत कई आसन किए।
योग क्रियाओं से लोगों को किया आश्चर्यचकित
अजमेर के वैशाली नगर निवासी योगासन एथलीट अर्जुन प्रमाण ने पुलिस लाइन ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय विश्व दिवस पर अलग-अलग योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। अर्जुन पिछले 10 सालों से योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। अर्जुन 37 नेशनल गेम मेडलिस्ट भी जीत चुके हैं।
अजमेर में पुलिस लाइन ग्राउंड पर योग कार्यक्रम
अजमेर के पुलिस लाइन ग्राउंड में हुए योग कार्यक्रम में कई विधायक समेत जिले के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। यहां आए लोगों का कहना था कि ये एक अच्छी पहल है। योग से हम हमेशा फिट रहे सकते हैं औन मानसिक तौर पर भी मजबूत हो सकते हैं।
सीएम बोले- सभी स्वस्थ रहें, मस्त रहें
सीएम भजनलाल शर्मा ने योग दिवस की बधाई देते हुए कहा- योग के साथ सभी स्वस्थ्य रहें और मस्त रहें। योग हमारी संस्कृति है और हमारे ऋषि-मुनियों का आशीर्वाद है। पीएम मोदी ने इसे विश्व स्तर पर पहुंचाने का काम किया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.