जोधपुर. पाली शहर के बजरंग बाड़ी इलाके में बांडी नदी के पास गुरुवार रात को मवेशियों के शवों के कटे अवशेष पड़े होने की सूचना पर मस्तान बाबा क्षेत्र में हंगामा हो गया. गौ भक्तों के साथ हिन्दूवादी संगठनों ने मवेशी के अवशेष को देखकर हंगामा किया. भीड़ मस्तान बाबा चौराहे पर जमा हो गई और टायर जला कर विरोध जताया. चौराहे पर लोग धरना देकर बैठ गए. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. जिसमें चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत किया. हालांकि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
एएसपी विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि बांडी नदी के पास चार से ज्यादा सिर मिले हैं, जिन पर चमड़ी नहीं थी. अब जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि ये सिर किस जानवर के हैं. हिंदू संगठनों का कहना है कि ये गोवंशों के अवशेष हैं. मवेशियों के कटे सिर मिलने की सूचना के बाद लोग बजरंग बाड़ी इलाके में एकत्र हो गए.
उनका कहना था कि ये गोवंश के अवशेष हैं. लोग देर रात तक जमा रहे और हंगामा किया. इस बीच, रात 11 बजे मवेशियों के अवशेष का पोस्टमार्टम करने वाली टीम को लेकर लौट रहे पशुपालन विभाग के ड्राइवर देवीलाल स्कार्पियो को अचानक भीड़ के पास ले आया, जिससे लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए. भीड़ ने स्कार्पियो को घेर लिया और ड्राइवर से मारपीट कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा और स्कार्पियो समेत चालक व उसमें सवार स्टाफ को थाने ले गए. हंगामे के दौरान ड्राइवर व कंपाउडर को चोटें आई हैं. ड्राइवर ने रफ्तार से गाड़ी दौड़ाई तो भीड़ भी उनके पीछे दौड़ी. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा. बल प्रयोग के दौरान भीड़ वहां से रवाना हो गई, लेकिन कुछ देर बाद ही वे लोग फिर चौराहे पर जमा हो गए. लाठीचार्ज में 4 लोग घायल हो गए.पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.