हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान, जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इनके अलावा संतोष कुमार गंगवार को झारखंड, रामेन डेका को छत्तीसगढ़, सीएच. विजयशंकर को मेघालय, सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र और तेलंगाना (अतिरिक्त प्रभार) का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम की जिम्मेदारी दी गई है, उनके पास मई 2023 से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर का भी अतिरिक्त प्रभार भी होगा।
महाराष्ट्र-झारखंड में इसी साल होंगे विधानसभा चुनाव
जिन 8 राज्यों में राज्यपाल बदले गए हैं उनमें से 2 महाराष्ट्र-झारखंड में इसी साल के आखिरल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनके अलावा हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जम्मू कश्मीर के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर से पहले चुनाव करवाने का फैसला सुनाया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.