मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेरिस ओलंपिक-2024 में पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर श्री स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश खेल क्षेत्र में प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में नित नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। कुसाले की इस जीत पर पूरा देश गौरवान्वित है।
डेब्यू ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। स्वप्निल भी रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं, जैसे कभी धोनी हुआ करते थे। स्वप्निल ने एक इंटरव्यू में कहा था- शूटिंग में शांत रहने की जरूरत है। धोनी भी क्रिकेट के मैदान पर शांत रहते हैं। वो मुझे पसंद हैं। मैंने उनकी बायोपिक कई बार देखी है। स्वप्निल कुसाले ओलिंपिक मेडल जीतने वाले सातवें शूटर बन गए हैं।
मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा, "फाइनल में मैंने 451.4 पॉइंट हासिल किए। मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं देश के लिए मेडल जीता। फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कनें तेज हो गई थीं।"
मां सरपंच, पिता टीचर
स्वप्निल महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे। स्वप्निल का परिवार राधानगरी के कंबलवाड़ी गांव का रहने वाला है। स्वप्निल के पिता पेशे से टीचर हैं और उनकी मां अनीता कंबलवाड़ी गांव की सरपंच हैं। उनका भाई भी टीचर है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.