ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने विधानसभा में आश्वस्त किया कि मेवात क्षेत्रीय विकास बोर्ड के माध्यम से तेस्की गौशाला निर्माण के लिए स्वीकृत कार्य शीघ्र पूरे कराये जाएंगे।
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि तेस्की गौशाला निर्माण के लिए 63 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी, जिसके तहत शामिल 07 कार्यों में से 06 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। एनिकट निर्माण का कार्य प्रगतिरत है।
इससे पहले विधायक जुबेर खान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने बताया कि विधान सभा नगर तहसील सीकरी जिला डीग में मेवात क्षेत्रीय विकास बोर्ड के माध्यम से वर्ष 2022-23 में विभागीय आदेश क्रमांक 2860 दिनांक 28 सितम्बर, 2022 द्वारा तेस्की गौशाला निर्माण कार्य (सेवल गौशाला) हेतु राशि 78 लाख 50 हजार का अनुमोदन किया गया था।
इस क्रम में जिला कलक्टर, भरतपुर के आदेश दिनांक 09 जून, 2023 द्वारा तेस्की गौशाला निर्माण (सेवल गौशाला) हेतु विभिन्न विकास कार्यो के लिए 63 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रगतिरत कार्य वर्तमान में कार्य स्थल पर जल भराव होने के कारण बन्द है। जलसंसाधन विभाग से समन्वय कर शीघ्र ही कार्य को पुनः चालू करवा दिया जायेगा। उन्होंने विभागीय अनुमोदन, वित्तीय स्वीकृति एवं कार्यो का विवरण सदन के पटल पर रखा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.