राज्य सरकार द्वारा सोमवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद कैलाश चंद मीणा ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।
इस अवसर पर मीणा ने कहा कि आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता से करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिन परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है,
उनका परिणाम शीघ्र जारी करने तथा लम्बित वादों के निस्तारण के लिए प्रभावी प्रयास उनके द्वारा किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त भर्ती परीक्षाओं, परिणामों व अभिस्तावना संबंधित विभागों को भिजवाने संबंधी कार्यों को समयबद्ध रूप से संपन्न करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के प्रयास उनकी और से किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मीणा ने आयोग में सदस्य का पदभार 9 अक्टूबर, 2023 को ग्रहण किया था। इससे पूर्व मीणा भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अन्तर्गत राजस्थान राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.