भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास बुधवार को घुसपैठ कर रहे करीब 500 बांग्लादेशियों को BSF के जवानों ने जलपाईगुड़ी के पास रोक दिया। नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के मुताबिक ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से इकट्ठा हुए थे।
BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने इन लोगों से बात की, जिसके बाद ये सभी लौट गए। बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है।बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। 15 सदस्यीय इस सरकार का नेतृत्व नोबेल प्राइज विजेता मुहम्मद यूनुस करेंगे। रात 8:30 बजे सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
यूनुस आज दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर पेरिस से बांग्लादेश पहुंचेंगे। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, शपथ समारोह में करीब 400 लोग शामिल होंगे। बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार-उज-रहमान ने बुधवार को शपथ ग्रहण से जुड़ी जानकारी साझा की थी।
चीनी अखबार ने लिखा- बांग्लादेश की हिंसा के पीछे सिर्फ राजनीतिक वजह नहीं
चीन के ग्लोबल टाइम्स ने बांग्लादेश में हुए छात्र आंदोलन पर लेख लिखा है। अखबार ने लिखा कि छात्रों का आंदोलन के पीछे सिर्फ राजनीतिक वजह नहीं थी। बांग्लादेश में महंगाई और आर्थिक परेशानियों ने भी इस विरोध को ज्यादा हवा दी। शेख हसीना पिछले महीने जुलाई में चीन के दौरे पर गई थीं।
भारतीय वीजा आवेदन केंद्र बंद, स्थिति ठीक होने पर खुलेंगे
भारतीय वीजा आवेदन केंद्र को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVSC) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से ये कदम उठाया गया है। आवेदकों को वीजा से जुड़ी जानकारी SMS से दी जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.