बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने भी इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्र सुप्रीम कोर्ट के बाहर इकट्ठा हुए थे।
छात्रों ने कहा था, "अगर जजों ने इस्तीफे नहीं दिए तो हसीना की तरह उनका भी तख्तापलट कर दिया जाएगा।" प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के जज हसीना से मिले हुए हैं। उन्होंने अंतरिम सरकार के खिलाफ शनिवार को पूरी कोर्ट की एक बैठक बुलाई।
वहीं, बांग्लादेश में हसीना के इस्तीफे के बाद से हिंसा, लूटपाट और आगजनी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इनके खिलाफ शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच ने ढाका में प्रदर्शन किया। बांग्ला अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक शाहबाग चौक पर हजारों लोग जमा हुए और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने हरे कृष्णा-हरे रामा का नारा भी लगाया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.