Download App Now Register Now

जयपुर में रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुई ढाई इंच बारिश से शहर के हालात बिगड़ गए

घरों में सीवरेज का पानी घुस गया। कई जगह सड़कें धंस गईं। गलियों में पानी नदी की तरह बहता नजर आया। जलमहल का पानी पाल को पार कर सड़क पर आ गया। जेकेलोन अस्पताल के अंदर पानी भर गया।

शहर में कई जगह जाम लग गया। कार और बाइक सड़क पर भरे पानी में फंस गई। लोग एक-दूसरे की मदद करते दिखे। करतारपुरा फाटक, सीकर रोड, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 3 नंबर गेट और रविंद्र मंच के सामने सड़क पर पानी तेज बहाव के साथ बहता रहा। जयपुर में सबसे ज्यादा बारिश जेएलएन मार्ग पर 73 एमएम रिकॉर्ड की गई

 परकोटा

हालात- घरों में घुसा पानी, पड़ोसी के घर में जाकर ठहरे
परकोटा में रविवार को हुई बारिश से घरों में सीवरेज का पानी घुस गया। हालात इतने खराब हुए कि लोगों को रिश्तेदारों के जाना पड़ा। सुभाष चौक इलाके में 'महरों की नदी' इलाके में सड़कों पर पानी भर गया। जो नदी की तरह बहता दिखा। यहां घरों में भी 1 से 2 फीट पानी घुस गया।

स्थानीय निवासी निशा मेहरा ने बताया- हमारा घर सड़क से तीन फीट ऊंचा है। इसके बावजूद भी तेज बारिश में गंदा पानी घरों में आज हुई बारिश से घुसे पानी से कमरों में रखा सामान खराब हो गया।

राकेश मेहरा ने बताया- यहां सड़क इतनी ऊंची कर दी गई है कि हमारे घरों में बारिश का पानी आना आम बात हो गई है। सड़क इसी तरीके से ऊंची होती रही तो लेवल सड़क से नीचे आ जाएगा।

2.  जेकेलोन अस्पताल

हालात- सीवरेज का पानी हॉस्पिटल परिसर में आ गया

तेज बारिश के बीच जेएलएन मार्ग के सीवरेज का पानी जेकेलोन हॉस्पिटल परिसर में आ गया। इमरजेंसी के सामने बने वार्ड, आईसीयू और ग्राउंड फ्लोर पर बारिश का पानी भरने से अस्पताल में मरीज परेशान हो गए। आईसीयू, सोनोग्राफी वार्ड, एक्सरे रूम में सीवरेज का गंदा पानी आने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया। हालांकि कुछ समय बाद अस्पताल परिसर में जमा पानी साफ करवा दिया। साथ ही हॉस्पिटल के सामने मिट्टी के कट्टे रखवाए गए।

एक मरीज के परिजन ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बारिश से हॉस्पिटल में ग्राउंड फ्लोर पर पानी भर गया। इससे यहां बैठने में परेशानी होती है। हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से सुविधाओं के नाम पर दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन आज भी इस बारिश में मरीज के परिजन बाहर बैठने को मजबूर है

3.  जलमहल
हालात- बारिश से सड़क तक आया पानी
जलमहल का पानी बाहर सड़क तक पहुंच गया। सड़क पर करीब 2 फीट से ज्यादा पानी भरा रहा। इससे जलमहल की पाल पर लगने वाले ठेले पानी में डूबे नजर आए। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने बड़ी चौपड़ से जल महल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।

यूपी से जयपुर घूमने आए रिजवान ने बताया- वह कुछ ही दिन पहले अपने रिश्तेदार के यहां जयपुर घूमने आए हैं। आज छुट्टी का दिन होने के कारण घूमने का प्रोग्राम बनाया था। शुरुआत जलमहल से हुई है। बारिश के बीच जलमहल को देखकर काफी अच्छा लगा। सड़क पर पानी भरा होने के कारण यहीं फंस गए। नाहरगढ़ जाने का भी प्रोग्राम था।

यहां मौजूद ठेले वाले आलोक गुर्जर ने बताया- रविवार को ज्यादा लोग घूमने आते हैं। आज हुई तेज बारिश ने उनका पूरा काम चौपट कर दिया। समस्या यह रही की बारिश का पानी भरा होने के कारण ठेले को भी यहां से नहीं हटा सकते। डर भी है कि कहीं ठेला बह न जाए।

कालवाड़, गोकुलपुरा, कनकपुरा फाटक

बारिश के दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर जाम लग गया। कनकपुरा फाटक के पास तिराहे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा। एक तरफ कालवाड़ जाने वाले रोड, दूसरी तरफ सिरसी जाने वाली रोड पर लंबा जाम नजर आया। यहां भी पानी भरने से लोग परेशान होते दिखे।

कार ड्राइवर महेश शर्मा ने बताया- कनकपुरा फाटक पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। 1 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण लोग जल्दबाजी में जाम की स्थिति बनाते हैं।

झोटवाड़ा पुलिया से चौमूं सर्किल तक जाम

हाल ही में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए झोटवाड़ा पुलिया को शुरू किया गया है।जयपुर में तेज बारिश के बाद झोटवाड़ा पुलिया से चौमूं सर्किल तक वाहनों का लंबा जाम नजर आया। चौमूं सर्किल से मुरलीपुरा, सीकर रोड जाने वाले रास्ते में पानी भरा होने के कारण यहां भी जाम की स्थिति बनी।

 महेश नगर

हालात- अचानक हुआ 15 फीट चौड़ा गड्ढा

महेश नगर के गणेश मार्ग स्थित 60 फीट रोड पर अचानक सड़क धंस गई। यहां करीब 6 से 7 फीट गहरा और 15 से 20 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। स्थानीय निवासी मनोज कुमावत ने बताया- सीवरेज में पानी का रिसाव हो गया। जिससे सड़क धंस गई।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने महज 50-60 मिट्टी के कट्टे भिजवाए हैं। सड़क पर गड्ढा होने से सिंगल लाइन पर ही वाहनों की आवाजाही होने से जाम की स्थिति भी बन रही है।

प्रभात जी खोला

हालात- झरना बहने लगा

गुर्जर घाटी स्थित प्रभात जी का खोला में बारिश से झरना चलने लगा। रविवार को लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे। झरने के पानी में नहाते दिखे। यहां सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं थी। परिवार के साथ यहां पहुंची मनीषा ने बताया- वह हरियाणा की रहने वाली है। जयपुर में लॉ कॉलेज की स्टूडेंट रही है। पहले कॉलेज फ्रेंड के साथ यहां आती थी। अब अपने परिवार को यहां पहुंची है।

ये भी पढ़ें

जयपुर में मूसलाधार बारिश, करौली में पिता-पुत्र की मौत:तेज बरसात के कारण मकान ढहा; सवाई माधोपुर में 20 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा
राजस्थान में रविवार को जयपुर समेत 5 जिलों (अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा) में भारी बारिश हुई। रुक-रुक कर बरसात का दौर देर रात जारी रहा। प्रदेश में एक दिन में डूबने से 13 और मकान गिरने से पिता-पुत्र समेत 15 लोगों की मौत हो गई। कानोता बांध में 5 युवक डूब गए। भारी बारिश के चलते जयपुर, करौली और भरतपुर में स्कूलों में सोमवार (12 अगस्त) की छुट्टी घोषित कर दी है

रील बना रहे 7 युवकों की डूबने से मौत:नदी में नहाने गए थे; मरने वालों में तीन चचेरे भाई, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
नहाते समय नदी में रील बना रहे 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक युवक ने पानी से बाहर निकलकर खुद की जान बचाई। मरने वालों में तीन चचेरे भाई शामिल है। घटना भरतपुर के बयाना में श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में दोपहर 2 बजे की है। देर शाम सातों युवकों का एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत | अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा | राजस्थान में पेंशनधारियों की बिजली खपत पर होगी नजर, 48 हजार से ज्यादा बिल वालों की पेंशन हो सकती है बंद | Rajasthan: 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला |