पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया. अज्ञात बदमाशों की ओर से की गई तोड़फोड़ के बाद स्थिति का जायजा लिया. बोस ने मेडिकल प्रतिष्ठान में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों से बात की, जहां पिछले सप्ताह एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था.
बोस ने छात्रों से कहा कि मैं आपके साथ हूं और हम इस समस्या को हल करने के लिए मिलकर काम करेंगे. मैं आपको न्याय का आश्वासन देता हूं. मेरे कान और आंखें खुली हैं. राज्यपाल ने आपातकालीन विभाग का भी निरीक्षण किया, जहां पिछली रात तोड़फोड़ की घटना हुई थी.
जब छात्रों ने उनसे मेडिकल कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ की हरकतों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस के पास जाकर स्थिति का जायजा लेने दीजिए, मैं आपसे इस पर चर्चा करूंगा और आपकी राय लूंगा और उसके बाद ही हम कार्रवाई करेंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.