नीट यूजी परीक्षा परिणाम के बाद सेंट्रल काउंसलिंग भी शुरू हो गई है. अब राजस्थान स्टेट की एमबीबीएस एडमिशन के लिए भी काउंसलिंग आज से शुरू हो गई. इसके लिए नीट यूजी मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने पब्लिक अनाउंसमेंट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जिसके तहत शुक्रवार से यह काउंसलिंग शुरू होनी है. इसके तहत 23 अगस्त को सीट मैट्रिक्स जारी होगी. इसके बाद कैंडिडेट चॉइस फील कर सकेंगे. वहीं 29 अगस्त को पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी होगा.
हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान सरकार ने इस बार सिक्योरिटी मनी में काफी ज्यादा इजाफा कर दिया है, जिसके चलते स्टूडेंट अचानक से परेशानी में आ गए हैं. बीते 20 साल जहां सिक्योरिटी मनी जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 10 हजार और एसटी-एससी वाले कैंडिडेट्स के लिए 5 हजार रुपए थी, लेकिन इस बार यह बढ़कर 50 हजार कर दी गई है. वहीं, मैनेजमेंट सीट के लिए यह सिक्योरिटी राशि 2 लाख और एनआरआई कैंडिडेट्स के लिए 5 लाख रुपए हैं. इधर, प्राइवेट एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन के लिए यह 5 लाख रुपए है.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि बीते साल से सिक्योरिटी राशि ज्यादा कर दी गई है. हालांकि वेबसाइट पर अभी उसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसके चलते स्टूडेंट में संशय बना हुआ है. कैंडिडेट्स पेशोपेश में है, अचानक से उन्हें सिक्योरिटी मनी का पैसा इकट्ठा करने के लिए जतन करना पड़ेगा.
काउंसलिंग फीस मे भी की गई बढ़ोतरी :
पारिजात मिश्रा ने बताया कि बीते साल काउंसलिंग की फीस जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी कैंडिडेट के लिए 2000 थी, वहीं एससी-एसटी के लिए 1200 रुपए थी. जबकि इस बार जरनल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 500 की बढ़ोतरी की गई है. यह फीस 2500 रुपए हो गई है, जबकि एससी-एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए यह 1500 रुपए है. यह फीस पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है.
यह रहेगा पूरा काउंसलिंग का शेड्यूल :
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.