Download App Now Register Now

ईआरसीपी से जोड़ी जाएगी फॉयसागर झील- विधानसभा अध्यक्ष ने झील पर शुरू किया नया पम्प, शहर को मिलेगा तीन एमएलडी अतिरिक्त पेयजल

विधानसभा अध्य्क्ष  वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की पेयजल समस्या के सम्पूर्ण समाधान के लिए निरंतर संकल्पबद्ध होकर काम किया जा रहा है। सैंकड़ों करोड़ रूपए के कामों की घोषणा बजट में की गई है। राज्य सरकार की ईआरसीपी योजना से अजमेर के फाॅयसागर को भी जोड़ा जाएगा। इससे पेयजल की उपलब्धता का स्थायी रूप से समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही नई पाइपलाइन और अन्य उपाय भी किए जा रहे है।

विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर में फॉयसागर झील पर उच्च क्षमता के नए पंपों का शुभारम्भ किया। अजमेर शहर की पेयजल व्यवस्था को और गति देने के लिए 66 लाख की लागत से फॉयसागर के पास यह पम्प लगाए गए हैं।  इसके तहत 25 एच पी के दो पंप सेट फॉयसागर झील व 30 एच पी के दो पंप सेट आनासागर पम्प हाऊस पर लगाए गए। इससे 15 जोन में पानी की सप्लाई में सुधार होगा ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए संकल्प लेकर काम किया जा रहा है। हाल ही राज्य बजट में जिले के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। इसके तहत नसीराबाद से अजमेर के नौसर तक नई पाइप लाइन डाली जाएगी। अब तक अंतिम छोर के कारण परेशानी झेलने वाला अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा अब सीधा बीसलपुर से जुड़ेगा और अंतिम छोर के कारण होने वाली प्रेशर व कम जलापूर्ति की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही अजमेर उत्तर में कोटड़ा, वैशाली एवं लोहागल में तीन बड़े स्टोरेज टैंक भी बनेंगे। पानी के स्टोरेज की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के 13 जिलों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ईआरसीपी योजना लागू की गई है। इसमें चंबल व कालीसिंध सहित अन्य नदियों का अतिरिक्त पानी लाया जाएगा। अजमेर को भी योजना से जोड़ा गया है । इस योजना में फॉयसागर को भी जुड़वा दिया है ताकि पेयजल को यहाँ भी स्टोर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के बाद शहर को जलापूर्ति में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। 

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रा के सम्पूर्ण विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। काजीपुरा में स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा। अजयसर में लेपर्ड सफारी को मंजूरी दिलाई गई है। चामुंडा माता मंदिर तक रोप वे के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इसी तरह माकड़वाली में आईटी पार्क व यूनिवर्सिटी पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थापित होगा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य महेंद्र रावत एवं सरपंच लाल सिंह सहित अन्य जनप्रिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |