राज्य सरकार द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्ट्रीम 1 एवं स्ट्रीम 2 के लिए पंजीकरण तिथियों में संशोधन किया गया है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा सत्र 2024 - 25 में कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्ट्रीम 1 एवं स्ट्रीम 2 के लिए पंजीकरण 01 जुलाई 2024 से ऑनलाइन प्रारंभ हो चुके हैं। इस वर्ष, SSO ID के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया पहली बार शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि स्ट्रीम 2 के लिए पंजीकरण तिथियां बिना विलम्ब शुल्क 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक तथा 250 रु. विलंब शुल्क सहित पहले 01 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है। इसी प्रकार स्ट्रीम 1 के लिए पंजीकरण तिथियां बिना विलंब शुल्क 01 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक रखी गई हैं।
अभ्यर्थी संशोधित तिथियों के अनुसार अपने ऑनलाइन पंजीकरण के संदर्भ में संबन्धित संदर्भ केन्द्रों से संपर्क कर सकते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.