Download App Now Register Now

माह जुलाई 2024 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 393.81 रहा

राज्य का माह जुलाई, 2024 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 393.81 रहा। माह जुलाई, 2024 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 435.29 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 568.10 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 308.79 अंक रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक वृद्धि दर जुलाई, 2024 में 1.68 प्रतिशत रही है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक विनेश सिंघवी ने बताया कि माह जुलाई, 2024 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 435.29 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में वृद्धि का मुख्य कारण इसके अंतर्गत कृषि उप समूह सूचकांक में 0.51 प्रतिशत की वृद्धि एवं खनिज उप समूह सूचकांक में 0.27 प्रतिशत की कमी दर्ज होना रहा है।

उन्होंने बताया कि आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह में कृषि मद समूह के खाद्य/अखाद्य पदार्थ उप समूह सूचकांक के अन्तर्गत अनाजों में 0.16 प्रतिशत, दालों में 0.38 प्रतिशत, सब्जियों में 51.05 प्रतिशत, दूध में 0.81, अंडा, मांस व मछली में 3.29 एवं मसालों में 1.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि फलों में 16.26 प्रतिशत, रेशों में 0.03 प्रतिशत, तिलहन में 1.92 प्रतिशत एवं अन्य अखाद्य पदार्थ में 0.05 प्रतिशत की कमी रही हैं।

खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.27 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई। जिसमें मुख्यतः स्टीटाइट में 0.03 प्रतिशत एवं ईमारती पत्थर में 1.40 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई जबकि जिप्सम में 2.17 प्रतिशत, चूना पत्थर में 0.63 प्रतिशत एवं चांदी में 2.04 प्रतिशत की वृद्धि रही हैं।ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह जुलाई, 2024 के दौरान 0.002 प्रतिशत की कमी के साथ 568.10 अंक रहा है। वार्षिक आधार पर इस समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर (जुलाई, 2023 की तुलना जुलाई, 2024 में) 2.00 प्रतिशत ऋणात्मक दर्ज की गई हैं।

विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह जुलाई, 2024 में गत माह के सूचकांक 308.37 की तुलना में 0.14 प्रतिशत बढ़कर 308.79 अंक रहा हैं। सूचकांक में वृद्धि का मुख्य कारण खाद्य उत्पाद उप समूह सूचकांक में 0.07 प्रतिशत, वस्त्रों की कताईबुनाई और परिष्करण उप समूह के सूचकांक में 0.16 प्रतिशत, लकड़ी एवं लकड़ी के उत्पाद उप समूह सूचकांक में 4.72 प्रतिशत, केमिकल उप समूह में 0.02 प्रतिशत, बुनियादी कीमती और अलौह धातुएँ उप समूह के सूचकांक में 0.28 प्रतिशत एवं सामान्य उपयोग मशीनरी उप समूह के सूचकांक में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि का दर्ज होना रहा जबकि गैर-धातु और खनिज उत्पाद में 0.22 प्रतिशत की कमी रही हैं।

वार्षिक आधार पर, जुलाई 2023 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर जुलाई 2024 में 2.36 प्रतिशत दर्ज की गई हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |