राजस्थान के 25 जिलों में आज बारिश की संभावना है। इनमें से तीन जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। पांच जिलों उदयपुर, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
इनके अलावा जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत 17 जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है। इस मानसून सीजन में अब तक (17 जुलाई) 137.7 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा है। राजस्थान में 17 जुलाई तक सामान्य बारिश 131.8 एमएम होती है।
पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश जालोर जिले में 67.5 एमएम दर्ज हुई। डूंगरपुर में करीब 55 एमएम बरसात के बाद शहर में जगह-जगह पानी भर गया।
उदयपुर, जालोर और सिरोही में तेज बारिश के बाद यहां बरसाती नदियों और नालों में पानी तेज बहाव से बहता नजर आया। दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान में कल हुई तेज बारिश के बाद यहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
दिन में पारा 43 डिग्री, शाम को बारिश
जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी में बुधवार को दिनभर तेज गर्मी रही। जैसलमेर में कल अधिकतम तापमान 43.5, फलोदी में 43.2, जोधपुर में 41.1, बीकानेर में 42.2 और श्रीगंगानगर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में दिन में तेज गर्मी के बाद शाम को हुई बारिश से लोगों को राहत मिली।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.