अजमेर में हैल्प लाइन पर कॉल करना एक रिटायर्ड बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गया। कॉलर ने रिचार्ज राशि रिफंड करने का झांसा देकर लिंक भेजा और जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो खाते से 99 हजार 201 रुपए विड्रोल हो गए। पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन अजमेर निवासी कुमुद माथुर पत्नी शैलेन्द्र कुमार माथुर ने बताया- पंजाब नेशनल बैंक शाखा कचहरी रोड, अजमेर में बैंक खाता है और 13 जुलाई को जिओ कंपनी के मोबाइल को रिचार्ज फोन पे के माध्यम से रिचार्ज किया लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ। इसके बाद गुगल से जीओ हैल्पलाइन के नम्बर 1991 पर फोन किया, जो बीच में कट गया। इसके बाद अन्य नम्बर से एक काल आया कि आपका 799 का रिचार्ज नहीं हुआ है और राशि रिफण्ड करने के लिए लिंक भेज रहे हैं।
इसके बाद जब लिंक पर क्लिक किया तो अकाउन्ट से 4 हजार 601 और 94 हजार 600 रुपए विड्रोल हो गए। इसके बाद साइबर पुलिस व बैंक को सूचना कर दी। वह सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिक महिला है और धोखाधड़ी करके 99 हजार 201 रुपए हड़प लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.