विधानसभा में माइक बंद करने का विवाद एक बार फिर गर्माता दिख रहा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्रियों के साथ अब विधानसभा स्पीकर पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। जूली ने स्पीकर की तुलना धृतराष्ट्र तक से करते हुए उन पर पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- सदन में मंत्री जिस तरह का व्यवहार रहे हैं। अध्यक्ष उसको संरक्षण दे रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहे हैं। ऐसा मैंने कभी नहीं देखा कि आप नेता प्रतिपक्ष का माइक बंद कर दें। मेरा दूसरी बार माइक बंद कर दिया,इतनी गुंडागर्दी और तानाशाही है। मंत्री कोई असंसदीय शब्द कहें। हम विरोध करें तो वो सुनते नहीं, यह उनकी हालत है।
'गुंडागर्दी बर्दाश्त करने वाले नहीं'
जूली ने कहा- आप किस दिशा में विधानसभा को लेकर जाना चाहते हो। इस विधानसभा की महान परंपराएं रही हैं। आंख बंद कर रहे हो, धृष्टराष्ट्र बन रहे हो। मैंने कभी जीवन में नहीं देखा। खूब विरोध होता है, विपक्ष भी सवाल उठाता है। हम भी सत्ता में रहे हैं, विपक्ष अपनी बात रखता था,सत्ता अपने पक्ष तरीके से उठाता है लेकिन इस प्रकार की तानाशाही, हिटलर शाही हमने नहीं देखी। इस प्रकार की गुंडागर्दी हम बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं, अगर यह लोग तरीके से नहीं चलेंगे तो हम सदन नहीं चलने देंगे।
जूली ने कहा- ये सदन में हिंदू मुस्लिम की बात करना चाह रहे हैं। जाति धर्म की बात करना चाह रहे हैं। कौन लोग हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं, हम इनसे पूछना चाहते हैं। आप बकवास करके सदन में जिस तरह का माहौल पैदा करो कि हम लोग उठकर चले जाएं। हमने जनजाति की डिमांड पर मंत्री का रिप्लाई सुना। जनजाति विकास के मंत्री भी नए थे लेकिन बार-बार हमारे पूर्व मंत्री को इंगित कर रहे थे, ऐसा होता नहीं है अध्यक्ष को इंगित करते हैं फिर भी हमने उनको सुना।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.