Download App Now Register Now

दिल्ली LG के सचिव बोले- केजरीवाल कम कैलोरी ले रहे: चीफ सेक्रेटरी को लिखा- सही डाइट नहीं ली, वजन घटा, AAP बोली- LG मजाक कर रहे

दिल्ली के LG वीके सक्सेना के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को शनिवार (20 जुलाई) को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सही डाइट नहीं लेने का आरोप लगाते हुए उनकी तबीयत का जिक्र किया है।

प्रधान सचिव ने कहा है कि केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी ले रहै हैं। रिपोर्ट मिली है कि उन्होंने 6 जून से 13 जुलाई तक तीन बार के खाने में कम कैलोरी की डाइट ली है। उनका वजन भी 2 किलो कम हो गया है।

इसे लेकर AAP नेता संजय सिंह ने कहा- ये क्या मजाक कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी खुद की शुगर कम करेगा? यह बहुत खतरनाक होता है। LG साहब को अगर बीमारी के बारे में पता नहीं है तो उन्हें ऐसा लेटर नहीं लिखना चाहिए। ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए।

केजरीवाल को शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 12 जुलाई को उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी। हालांकि वे जेल से बाहर नहीं आ पाए, क्योंकि 26 जून को CBI ने भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वे 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं।

लेटर में दावा- 2 जून को 63.5 किलो वजन था

  • केजरीवाल को घर में बना खाना दिया जाता है। डाइट मॉनिटरिंग चार्ट के मुताबिक, उन्होंने डाइट का पालन नहीं किया। हमें मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका 2 किलो वजन कम हुआ है। फिलहाल केजरीवाल का वजन 61.6 किलो है, जो 2 जून को सरेंडर करते समय 63.5 किलो था।
  • केजरीवाल के ग्लूकोमीटर टेस्ट और CGMS टेस्ट की रीडिंग भी अलग-अलग रिकॉर्ड की गई है। 19 जून को लंच के पहले उनकी ग्लूकोमीटर रीडिंग 104 mgl रिकॉर्ड की गई। उसी दिन लंच के पहले की CGMS रीडिंग 82 mgl रिकॉर्ड की गई थी।
  • 6 जुलाई 2024 को केजरीवाल तीनों समय की डाइट प्लान के हिसाब से नहीं ली थी। उस दिन उन्हें 5 यूनिट इंसुलिन ब्रेकफास्ट के पहले, 4 यूनिट इंसुलिन लंच के पहले और 2 यूनिट इंसुलिन डिनर के पहले दिया गया था।
  • 7 जुलाई को भी उन्होंने सही डाइट नहीं ली। उस दिन 5 यूनिट ब्रेकफास्ट के पहले और 4-4 यूनिट इंसुलिन डिनर के पहले दी गई थी।
  • एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल की सही डाइट नहीं लेने को लेकर चिंता जताई है। तिहाड़ जेल के अधिकारियों को मुख्यमंत्री को डाइट फॉलो करने के लिए कहना चाहिए, क्योंकि वे टाइप-2 डाइबटीज के मरीज हैं। केजरीवाल के ब्लड शुगर लेवल के लगातार मॉनिटरिंग की भी निर्देश देने चाहिए।

AAP का दावा- केजरीवाल का वजन 8.5 किलो कम हुआ, वे कोमा में जा सकते हैं
आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने 13 जुलाई को बताया था कि जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लगातार वजन घट रहा है। उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तारी के बाद से अब तक केजरीवाल का करीब 8.5 किलो वजन घट गया है। ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

उन्होंने कहा कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के समय केजरीवाल का वजन 70 किलो था जो अब घटकर 61.5 किलो रह गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में रहने के दौरान नींद में 5 बार उनका शुगर लेवल गिरकर 50 तक आ चुका है। सोते समय अचानक शुगर लेवल गिरता है, तो व्यक्ति कोमा में जा सकता है।

भाजपा बोली- कोमा के नाम पर सहानुभूति जुटाने की कोशिश
उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब केजरीवाल को जमानत मिलती है, तो वे इलाज के लिए नहीं जाते। जमानत के दौरान उनका चुनावी कैंपेन और राजनीतिक टिप्पणियां नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाती हैं। एम्स के डॉक्टरों का पैनल उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है। सीनियर डॉक्टरों का कहना है कि कोमा में जाने की बात कहना सहानुभूति हासिल करने की कोशिश है।

22 जून को भी AAP ने केजरीवाल का वजन घटने का दावा किया था
इससे पहले 22 जून को भी आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि केजरीवाल का वजन गिरफ्तारी के बाद से लगातार कम हो रहा है। पार्टी ने कहा था कि दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से 22 जून तक केजरीवाल का वजन कुल 8 किलो गिर चुका है। 21 मार्च को केजरीवाल का वजन 70 किलो था। तब से उनका वजन लगातार गिरना शुरू हुआ।

AAP के मुताबिक, अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद 2 जून को वापस तिहाड़ जेल जाने के वक्त उनका वजन 63.5 किलोग्राम हो गया था। 22 जून को सीएम केजरीवाल का वजन और घटकर 62 किलोग्राम हो गया है।

AAP ने यह भी कहा था कि AIIMS के मेडिकल बोर्ड ने केजरीवाल के डाइट में पराठा और पूड़ी शामिल करने की सलाह दी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि AIIMS के डॉक्टरों ने केजरीवाल के कुछ ब्लड टेस्ट किए हैं। हालांकि, हृदय रोगों और कैंसर से जुड़े टेस्ट अभी तक नहीं किए गए हैं।

ED ने कहा था- केजरीवाल आम-मिठाई खा रहे, ताकि ब्लड शुगर बढ़े और जमानत मिले
ED ने 18 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा था कि केजरीवाल खराब सेहत का बहाना देकर जमानत लेना चाहते हैं। एजेंसी ने दावा किया था कि दिल्ली सीएम तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए।

ED ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं। कोर्ट ने केजरीवाल को घर का खाना खाने की अनुमति दी है।

जांच एजेंसी के आरोपों पर ​​​​​​केजरीवाल ने 19 अप्रैल को कोर्ट में बताया था कि उनके घर से 48 बार खाना आया, उसमें से केवल 3 बार ही आम आए थे। 8 अप्रैल के बाद से उनके घर से आम नहीं भेजे गए। एक बार घर पर पूजा के बाद आलू पूड़ी आया था।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |